Rajasthan weather update: राजस्थान में मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिनों में होगी मूछलाधार बारिश

Rajasthan weather update: आईएमडी के अनुमान अनुसार राजस्थान में बारिश को लेकर अगले आने वाले चार दिन यानी 14 से लेकर 17 जुलाई के मध्य में मूछलाधार बारिश होने की उम्मीद है।

राजस्थान में इस मानसून सत्र में लगभग सारे क्षेत्रों में बरसात हुई है । हालांकि अब भी कुछ भागों में बरसात होने बाकी है। इस लिए इन क्षेत्रों को सूखे का सामना करना पड़ रहा है। आईएमडी के मुताबिक 14 से लेकर 17 जुलाई के बीच में पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बरसात होने के आसार है।

मौसम विभाग के अनुसार जयपुर ,सीकर, बीकानेर व चूरू समेत कई जिलों में आज भी बरसात होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश की उम्मीद कम है बाकी लगभग सारे जिलों में बारिश की पूरी संभावना है। वही ,अगले आने वाले तीन से चार घंटों में अगर बात की जाए नागौर, भीलवाड़ा, चुरु,अजमेर, बूंदी व बीकानेर जिलों में हल्की बरसात होने की उम्मीद जताई गई है ।

आज बरसात का अलर्ट कहा कहां पर है

मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर ,चूरू , अजमेर,सीकर , झुंझुनू, बीकानेर में हल्की बरसात के आसार है वहीं, सवाई माधोपुर ,भीलवाड़ा , चितौड़गढ़,धौलपुर, बूंदी ,प्रतापगढ़ ,करौली, झालावाड़ और दौसा में बरसात की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 17 जुलाई से भारी बरसात होने की उम्मीद है वहीं कुछ भागों में भारी बरसात होने के आसार है।

error: Content is protected !!