बकरी पालन कारोबार के लिए 90% सब्सिडी, हर महीने होगी जबरदस्त इनकम, जानें प्रक्रिया

Business Idea : इस कारोबार को स्टार्ट करना बहुत आसान है. यह कारोबार आप लोग सरकार की सहायता से भी शुरू कर सकते हैं. और हर महीने बढ़िया कमाई सकते हैं.

नई दिल्ली. आज के वक्त में बेरोज़गारी एक महत्वपूर्ण समस्या है इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा युवा का रोजगार देने के लिए वक्त वक्त पर भिन्न भिन्न प्रकार की नई स्कीम चलाई जाती है इसी में से एक स्कीम बकरी पालन कारोबार है इसी स्कीम को चलाने से किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है। बकरी पालन कारोबार एक बहुत ही प्रोफिट वाला व्यवसाय है और भारत में लोग बकरी पालन का कारोबार करके अच्छी कमाई कर रहे हैं. बकरी फार्म (Goat Farm) गांव और दहयाती इलाकों में अच्छे लेवल पर किया जाता है . बकरी पालन से मांस, खाद और दूध आदि कई प्रकार से कमाई की जा सकती है .

इस विजनेस का आप अपने घर मे शुरू कर सकते हैं. आपको बता दें कि मौजूदा समय में इस एक महत्वपूर्ण कारोबार माना जाता है, एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, 15 फीमेल बकरी पर औसतन 180000 रुपये की कमाई हो सकती है. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 165000 रुपए की कमाई हो सकती है.जोकि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में अच्छी भूमिका निभा सकता है .

90 प्रतिशत तक मिलती है सब्सिडी की सुविधा


इस कारोबार की शुरुआत करना बहुत आसान है. इसके लिए आपकी सरकार से भी सहायता मिलती हैं. आपको बता दें कि हरियाणा सरकार गांव में रहने वाले लोगों को पशुपालन की और बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. वह केन्द्र सरकार भी पशु पालन पर 35 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है. वहीं इसके अलावा अन्य राज्यों की सरकार भी इस पर सब्सिडी दे रही है. बकरी पालन कारोबार करने के लिए आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप बैंक से लोन मिल सकता हैं. NABARD से आपको बकरी पालन कारोबार करने के लिए लोन मिल सकता है.

कितना खर्चा आएगा


इस कारोबार की शुरूआत करने के लिए आपके पास जगह, अच्छी क्वालिटी का पानी, आवश्यक नौकर की संख्या, पशु चिकित्सा व्यवस्था,चारा ,बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता का के बारे में जानकारी होनी चाहिए. आपको बता दें कि बकरी पालन से मांस व दूध से अच्छी कमाई की जा सकती है.आपको बता दें कि बकरी के दूध कि मार्केट में अच्छी डिमांड रहती है. इसके साथ ही इसका मांस भी अच्छी क्वालिटी का होता है इस लिए बाजारों में मांस की अच्छी डिमांड रहती है.

error: Content is protected !!