गेहूं भाव में मजबूती, गेहूं की कीमत में आगे तेजी या मंदी, जानें सप्ताहिक गेहूं रिपोर्ट

गेहूं का भाव में मजबूती आई , गेहूं की कीमत (Gehu Ka Bhav) में आगे तेजी या मंदी, जानें सप्ताहिक गेहूं रिपोर्ट…

Gehu Ka Bhav Update: पिछले हफ्ते दिल्ली में गेहूं की कीमत आरंभ यानि सोमवार को 2450 से 2460 रुपए प्रति क्विंटल पर खुला। और शनिवार की शाम को दिल्ली में गेहूं की कीमत 2450 से 2480 रुपए प्रति कुंतल पर बंद हुआ। यानी बीते हफ्ते के दौरान गेहूं की कीमत में ₹20 प्रति कुंतल गेहूं की मांग बनी रहने के चलते तेजी देखने को मिली।

राज्यों के अनुसार गेहूं का बाजार रिपोर्ट [Gehu Ka Bhav Update]

दिल्ली फ्लौर मिल

बता दे कि बीते हफ्ते के दौरान दिल्ली फ्लोर मिल गेहूं की कीमत₹15 प्रति कुंतल तक सुधार देखने का मिला। और आने वाले कुछ सप्ताह तक यह भाव 2500 रुपए प्रति कुंतल के आंकड़े को छू सकता है।

उत्तरप्रदेश राज्य गेहूं

देश की उत्तर प्रदेश राज्य में गेहूं की कीमत मंडी और मिल में भी सुधार देखने को मिल रहा है। और पिछले हफ्ते के दौरान और प्रदेश के बरेली मंडी में गेहूं का भाव प्रति कुंतल ₹5 ओर अन्य मंडियों में भी 20 से 30 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिली है। बता दे प्रदेश में गेहूं की मांग चारों ओर से बनी हुई है। जिसके चलते गिरावट आने की संभावना नहीं दिखाई दे रही।

गुजरात राज्य गेहूं

गुजरात राज्य में दाहोद मंडी में भी गेहूं की कीमत ₹25 का सुधार देखने को मिला। बता दें कि प्रदेश के अन्य मंडी में भी लेवाली का कर देखने को मिला जिसके चलते भाव मजबूत रहे

पश्चिम बंगाल गेहूं मार्केट

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी गेहूं की कीमत में ₹25 तक का सुधार देखने को मिला।

कर्नाटक गेहूं मार्केट

देश के कर्नाटक के बेंगलुरु में भी गेहूं की कीमत में ₹50 तक बीते सप्ताह में सुधार देखने को मिला है। वहीं 14 दिन में गेहूं की कीमतों में करीब 80 रुपए तक का सुधार देखने को मिला है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं रिपोर्ट

माना जाता है की अल्जीरिया की राज्य अनाज एजेंसी OAIC ने बुधवार को बंद हुई ।अंतर्राष्ट्रीय निविदा में 200,000 मीट्रिक टन व्यपारियो का अनुमान ड्यूरम गेहूं खरीदा है। यूरोपीय व्यापारियों ने गुरुवार को कहा।

गेहूं को लेकर महत्वपूर्ण न्यूज़

पहले गेहूं की खरीद सोमवार से शुक्रवार तक होती थी, अब सरकार ने उसका समय २ दिन से और बढ़ा दिया है, अब शनिवार और रविवार को भी खरीद जारी रहेगी।

Star Mandi View

  • दिल्ली लाइन में गेहूं का सपोर्ट लेवल 2450 रुपए प्रति क्विंटल
  • दिल्ली लाइन गेहूं की कीमत जल्द ही 2500 रुपए प्रति क्विंटल के उप्पर ट्रेड करता दिखाई दे सकता है।
  • मंडियों में गेहूं की आवक में आई कमी व खपत की अधिकता होने से कहीं न कहीं लम्बी तेजी की चेतावनी दिखाई दे रही है।

स्टॉक न्यूज

16 अप्रैल 2024 को गेहूं का मौजूदा स्टॉक आकड़ो के माने तो सेंट्रल पूल में 103 लाख टन है।

PROCUREMENT

  1. गेहूं की कुल खरीद 26 अप्रैल के डाटा के मुताबिक अभी तक 144 लाख टन हो चुकी है।
  2. गेहूं की खरीद में 2024-25 के दौरान मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन गेहूं की खरीद में अब बढ़ोतरी होने के आसार हैं।
  3. सरकार के द्वारा जो गेहूं 50% चमक विहीन है और इसके अलावा जो गेहूं 6% क्षतिग्रस्त खरीदेगी।

नोट :-

  • इस चालू सीजन अब तक गेहूं की खरीद एवम गेहूं की आवक दोनों में ही कमजोर है।
  • इस हफ्ते के दौरान भी गेहूं के भाव में चारों और से तेजी बनी रही।
  • उत्तरप्रदेश राज्य में गेहूं की लेवाली स्टॉकिस्ट मिलर्स और ट्रेडर द्वारा लगातार बढ़ रही है।
  • चोकर की मांग भी बेहतर बनी हुई है।

Also Read:- सरसों भाव में मजबूत, सरसों का भाव से आगे तेजी या फिर गिरावट, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

Also Read:- भेड़ की ऐसी नस्ल जो इस बार देगी 3 से 4 बच्चे, जानें इसकी मांग और मुख्य विशेषताएं क्या है

नोट: – आज इस रिपोर्ट में अपने गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट (Gehu Ka Bhav Update) के बारे मे जानकारी प्राप्त किया। किसी फसल में आने वाले मौसम और डिमांड पर तेजी मंदी का असर देखने को मिलता है । इसलिए व्यापार अपने विवेक से सोच समझकर ही करें।

error: Content is protected !!