Five Improved Varieties of Soybean: सोयाबीन की उन्नत पांच किस्म, जिनको लगाकर मिलेगा बंपर उत्पादन, जाने पूरी जानकारी

किसान सोयाबीन की उन्नत पांच किस्म, जिनको लगाकर उनको मिलेगा बंपर उत्पादन, जाने Five Improved Varieties of Soybean पूरी जानकारी

 

सोयाबीन की उन्नत पांच किस्म (Five Improved Varieties of Soybean)

 

 

सोयाबीन की खेती के लिए किसान ने अपने खेत में तैयारियां शुरू कर दी है ।और आज इस बदलते हुए दौर में मौसम बदलने के साथ-साथ अनेकों बीमारियां फसल में लगती है । उसको ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों के द्वारा सोयाबीन की नई-नई किस्म को विकसित किया जा रहा है । जो की भूमि पानी और मौसम पर निर्भर है ।

ऐसे में किसानों को बहुत सी ऐसी किस्म जिनके बारे में उन्हें पूरी जानकारी नहीं है। और सोयाबीन की नई-नई किस्म होने के चलते किसान इस सोच में पड़ जाते हैं । कि कौन सी वैरायटी को हमें लगाना चाहिए। ताकि हमें अच्छा उत्पादन प्राप्त हो। ऐसे में आज हम आपको सोयाबीन की पांच ऐसी किस्म जिसके चलते किसानों को अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा । और इन Five Improved Varieties of Soybean सोयाबीन किस्म में क्या-क्या खासियत है। और कहां पर करना चाहिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे।

 

 

 

 

JS 2034 (जेएस 2034)

 

सोयाबीन की जेएस 2034 कि किस्म को उन भूमि में किसान बुवाई किया जा सकता हैं । जहां पर बारिश कम हो और उत्पादन अच्छा मिलेगा और इस सोयाबीन किस्म में दोनों के आकार का रंग की बात करें तो रंग पीला होता है। और फलियों का आकार चपटी आकार में दिखाई देता है।

सोयाबीन जेएस 2034 का उत्पादन

 

सोयाबीन वैरायटी JS 2034 में प्रति हेक्टेयर लगभग 24 से 25 क्विंटल तक उका त्पादन देने में सक्षम है। वहीं इसके पकने में समय की बात करें तो लगभग 80 से 85 दिन में तैयार हो जाता है।

 

सोयाबीन किस्म MACS 1407 (एमएसीएस 1407 )

एमएसीएस 1407 सोयाबीन की इस वैरायटी को झारखंड असम छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी राज्यों में बुवाई कर सकते हैं। वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार की गई इस नई किस्म में लीफ रोलर, गर्डल बीटल, स्टेम फ्लाई, लीफ माइनर आदि किट से प्रतिरोधक क्षमता विकसित किया गया है।

 

सोयाबीन एमएसीएस 1407 का उत्पादन

 

किसान भाइयों इस किस्म को लगाने पर उत्पादन 38
क्विंटल तक देने में सक्षम और इसको पकने के समय की बात करें तो यह करीब 105 दिन में तैयार हो जाता है।

 

सोयाबीन किस्म JS 2069 (जेएस 2069)

जेएस 2069 सोयाबीन की किस्म को किसान जल्द समय में बुवाई करना सही माना गया है ।और सोयाबीन बीज की मात्रा किसानों को प्रति एकड़ में 40 किलोग्राम की जरूरत रहेगी।

 

सोयाबीन जेएस 2069 किस्म की पैदावार

जेएस 2069 सोयाबीन की किस्म को किसान प्रति हेक्टेयर करीब 22 से 26 क्विंटल तक उत्पादन देने में सक्षम है ।वहीं इस वैरायटी को बुवाई करने के बाद लगभग 84 से 85 दिनों में यह पककर तैयार हो जाएगा।

 

सोयाबीन किस्म VS 6124 (वीएस 6124)

वीएस 6124 सोयाबीन किस्म को किसान बीज प्रति एकड़ में 35 से लेकर 40 किलोग्राम तक रखें।

सोयाबीन वीएस 6124 में उत्पादन कितना मिलेगा

 

सोयाबीन की इस वैरायटी को किसान लगाने के पश्चात करीब 90 से 95 दिन में पककर तैयार हो जाएगा ।वहीं उत्पादन की बात करें 20 से 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक प्राप्त होगा।

 

 

सोयाबीन की किस्म NRC 181 (एनआरसी 181)

 

Five Improved Varieties of Soybean: सोयाबीन की एनआरसी 181 वैरायटी में भारत के मैदानी हिस्सों में विशेष कर बुवाई के लिए तैयार किया गया और इश्क में रोगों की बात करें तो यह पीला मोचक रोग के साथ-साथ टारगेट लिस्ट ऑफ स्पॉट के प्रति रोधक क्षमता अधिक है।

सोयाबीन एनआरसी 181 वैरायटी में उत्पादन

 

इस वैरायटी को लगाने के बाद किसानों को प्रति हेक्टेयर 16 से 17 क्विंटल तक उत्पादन और पकने में लगभग 95 दिन तक का समय लगेगा।

 

Also Read 👉 Soyabean Ki Top 15 Variety: सोयाबीन की 15 किस्म से कम बारिश में मिलेगी अधिक उत्पादन, जाने वैज्ञानिकों की सलाह

 

error: Content is protected !!