Tomato Ki 3 Top Variety | टमाटर की तीन उन्नत किस्म मिलेगा अच्छा उत्पादन, जाने पूरी जानकारी

टमाटर की तीन उन्नत कौन-कौन सी किस्म है। Tomato Ki 3 Top Variety जिन्हें लगाकर अच्छा उत्पादन मिलेगा जाने पूरी अपडेट के साथ….

Tomato Ki 3 Top Variety: आज के समय टमाटर की खेती देश के लगभग कई हिस्सों में किया जाता है। और लगातार इसकी मांग में बढ़ोतरी भी देखने को मिल रही है। क्योंकि टमाटर साल भर चलने वाली सब्जियों में से एक है। ऐसे में किसान अब अच्छे किस्म का चुनाव कर टमाटर की खेती करते हैं। तो उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त होगा।

क्योंकि बीते वर्ष मानसून के सीजन में टमाटर का भाव ₹100 प्रति किलो तक पहुंच गया था। ऐसे में किसानों को अपने खेत में ऐसी किस्म का लगाना चाहिए। जिसमें ना किसी की किट या रोग का प्रभाव देखने को मिले। ताकि उन्हें खर्च भी कम होगा और उत्पादन भी अच्छा प्राप्त होगा। ऐसे में टमाटर की 3 उन्नत किस्म के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे। आप हमारे साथ बने रहें

टमाटर की 3 उन्नत किस्म [Tomato Ki 3 Top Variety]

अगर आप भी टमाटर की खेती करने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपके लिए आज हम ज्यादा उत्पादन देने वाली टमाटर की तीन उन्नत किस्म पूसा रूबी, 3140, और अभिश्री को लगा सकते हैं। इन किस्म में क्या क्या मुख्य विशेषताएं हैं आईए जानते हैं

टमाटर का बीज कैसे प्राप्त करें

किसानों को टमाटर की खेती के लिए बाजार में बहुत से ऐसे भी जो मार्केट से प्राप्त किया जा सकते हैं लेकिन हम आज आपको जो टमाटर की तीन किस्म के बारे में बता रहे हैं। उनके बीज किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर देखते हुए राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) के द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर कर अपने घर में बीज प्राप्त कर सकते हैं।

टमाटर की किस्म 3140 की जानकारी

टमाटर की वैरायटी 3140 को अच्छी किस्म में से एक माना गया है। और इस किस्म में मुख्य खासियत की बात करें, तो यह किस्म पकने में 60 से लेकर 65 दिन में ही तैयार हो जाती है। वहीं इसके फलों के आकार की बात करें तो यह चपटे होते हैं। और इनका आकार 80 से 100 ग्राम तक होता है। और इस किस्म को तीनों ही सीजन में आसानी से किसान अपने खेत में लगाकर पैदावार ले सकते हैं।

टमाटर की किस्म पूसा रूबी

टमाटर की रूबी को पकाने में लगभग 60 से 65 दिन में तैयार हो जाएगा। इसकी खेती किसान मैदानी भागों में अच्छा माना गया है और अपने खेत में साल भर किया जा सकता है। यह टमाटर की अगाती किम में से एक है। और इस किस्म में फलों का आकार गोल चपटा छोटे से मध्यम आकार के देखने को मिलते हैं।

टमाटर की किस्म अभिश्री

टमाटर की वैरायटी अभिश्री किशन भी एक अच्छी किस्म और इसको किसान अपने खेत में दो बार यानी खरीफ और जायद के मौसम में लगा सकते हैं। इस किस्म में टमाटर का रंग बिल्कुल लाल और गोल जैसा दिखाई देता है और मंडी खेत से दूर होने के बावजूद इसे आसानी से ले जाया जा सकता है। किसानों को इस किस्म में पहली तुडाई का कार्य 55 दिन से ही आरंभ हो जाएगा।

Also Read 👉 Five Improved Varieties of Soybean: सोयाबीन की उन्नत पांच किस्म, जिनको लगाकर मिलेगा बंपर उत्पादन, जाने पूरी जानकारी

error: Content is protected !!