PM Kisan 19th Installment: पीएम किसान योजना 19वीं किस्त में शामिल किसानों के लिए बड़ा अपडेट, जानें अब कब कहां होगी किस्त जारी

देश भर के करोड़ों लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है बता दें कि अब 4 दिन के इंतजार के बाद किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त का पैसा जारी कर दिया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों को 18 वीं किस्त का पैसा महाराष्ट्र में जारी किया गया था। ऐसे में किसानों को अबकी बार 19 वीं किस्त कब, कहां पर और इसमें क्या खुशखबरी मिलने वाली है आइए जानते हैं पूरी डिटेल…

PM Kisan 19th Installment Date Update

अब तक आपको पता चल गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 किस्त जारी कर दी गई है और अब 19 वीं किस्त का पैसा जारी किया जाएगा और इस दौरान अबकी बार पिछली किस्त में शामिल किसानों से तकरीबन 20 लाख अधिक किसानों के खाते में इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। यानी अबकी बार पिछली किस्त में शामिल किसानों से अधिक किसानों को लाभ प्राप्त होगा।

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों को अपनी भूमि में बुवाई करने के लिए आर्थिक मदद मिल सके इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत किया गया। जिसमें जो किसान शामिल हैं उनके बैंक खाते में हर साल 6 हजार रुपए 1 किस्त में 2 हजार रुपए की 3 किस्त जारी किया जाता है। केंद्र सरकार ने किसानों को अभी तक 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि 18 किस्त में जारी किया जा चुका है।

24 फरवरी को 19 वीं किस्त जारी

PM Kisan 19th Installment Date: बता दें कि बिहार राज्य के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह के द्वारा 19 वीं किस्त का पैसा 24 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा। अबकी बार पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से 9.7 करोड़ किसानों को 21 हजार करोड़ रुपए की राशि खातों में जारी किया जाएगा।

जिसमें हर किसान योजना में शामिल हैं उनके पास 2 हजार रुपए आने वाले हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 वीं किस्त का पैसा महाराष्ट्र से 05 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया जिसमें कुल किसानों की संख्या 9.5 करोड़ थी। और पीएम ने 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में जारी किया गया।

अबकी बार अधिक किसान को लाभ

देश भर में पीएम किसान योजना में शामिल 18 वीं किस्त राशि ट्रांसफर के समय पर आधिकारिक आंकड़े के अनुसार 9.5 करोड़ से ज्यादा किसान को लाभ प्राप्त हुआ। वहीं अब इस योजना में आधिकारिक संख्या 9.7 करोड़ से ज्यादा 19 वीं किस्त के रूप में शामिल होने के बारे में बताया जा रहा है। यानी अबकी बार 19 वीं किस्त का पैसा तकरीब 20 लाख अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।

 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!