Gehu MSP Rate kharid : गेहूं उपार्जन केंद्रों पर आज से गेहूं का खरीद शुरू, किसानों को एमएसपी के साथ 175 रुपए बोनस और मिलेगी ये खास सुविधा

MP Wheat Procurement Date 2025: मध्य प्रदेश राज्य में आज से यानी 15 मार्च 2025 को गेहूं का खरीद समर्थन मूल्य पर आरंभ होगा। किसानों को गेहूं की खरीद आरंभ होने से पहले निर्देश दिया गया है कि वे गेहूं के पंजीकरण करवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा करने व इसके अलावा स्लॉट भी बुक करवा लें। किसान को जिस गेहूं खरीद केंद्र पर गेहूं बेचना चाहते हैं।

MP Gehu MSP Rate kharid

वहीं साथ ही प्रदेश में गेहूं खरीद की सभी तैयारी की सुविधाएं प्रदान करने के लिए मंडी समितियों को पर्याप्त तौर पर गेहूं उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थित किए जाने को लेकर निर्देश दिया गया है। जिसमें बताया गया कि प्रदेश पर्याप्त वारदाना, किसान के द्वारा लाए जा रहे वाहन के आने जाने और पानी पीने के साथ साथ अन्य तरह की सुविधा को समय पर व्यवस्थित करें। ताकि गेहूं खरीद केंद्र पर किसान गेहूं लेकर पहुंचे तो कोई भी तरह की दिक्कत न हो सके।

जिन किसानों के द्वारा अभी तक अपनी गेहूं के बेचने के लिए पंजीकरण नहीं किया गया वो 31 मार्च तक गेहूं उपार्जन के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है। गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद आज 15 मार्च 2025 से आरंभ होकर 05 मई 2025 तक चलेगा। किसानों को गेहूं की बिक्री के लिए 31 मार्च 2025 से पहले आधिकारिक वेबसाइट mp Kisan ऐप या फिर www.meuparjan.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके साथ ही किसानों को गेहूं बेचने को लेकर दिए गए इस पर बिक्री स्लॉट बुकिंग करवाना होगा।

किसानों को प्रदेश सरकार देगी गेहूं MSP पर 175 बोनस

बता दें कि केंद्र सरकार ने विपणन वर्ष 2025- 26 को लेकर गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP Price) में इस बार पिछली साल से 150 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए एमएसपी रेट 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। वहीं एमपी राज्य सरकार ने अबकी बार गेहूं रेट में 175 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा के कारण अबकी बार किसानों को गेहूं 2600 रुपए प्रति क्विंटल के दर से खरीद किया जाएगा।

एमपी राज्य में अब गेहूं की खरीद को लेकर अलग अलग दिनांक तय किया गया है जिसमें भोपाल, इंदौर,
उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में 15 मार्च से गेहूं की खरीद वहीं अन्य संभागों में गेहूं की खरीद 17 मार्च 2025 से आरंभ होगी।

गेहूं खरीद को लेकर इंदौर में 307 केंद्र, व ये भी सुविधा

एमपी राज्य के इंदौर संभाग में अबकी बार विपणन वर्ष 2025- 26 को लेकर टोटल 307 गेहूं उपार्जन केंद्र स्थापित किया गया है। इसके साथ ही संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की ओर से सभी जिला कलेक्टरों को जो जो किसान पंजीकृत हैं उनके सत्यापित करने को लेकर निर्देश दिया गया है।

वहीं इसके अलावा किसानों को अपनी गेहूं की फसल गेहूं उपार्जन केंद्रों पर आने पर उनके लिए टेंट, छाया, उनके बैठने का स्थान, पीने के लिए पानी के लिए व्यवस्था, पंखे, फसल को तौलने को लेकर मशीन व कंप्यूटर जैसी सभी जरूरी व्यवस्था को उपलब्ध कराने को लेकर भी निर्देश दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक किसानों के द्वारा लाए जाने वाले गेहूं की साफ सफाई को लेकर क्लीनिंग मशीन का इस्तेमाल होगा।

 

आधिकारिक वेबसाइट 👉 यहां पर दबाएं 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!