Rajasthan Farmer Registry: किसानों को लेकर सरकार की ओर से बड़ी पहल, 31 मार्च तक फार्मर आईडी बनाया जाएगा

देश भर में किसानों के लिए केंद्र सरकार ने कई प्रकार की कृषि को लेकर कई तरह की योजनाएं का आरंभ किया गया जिसमें किसानों को सीधा फायदा पात्र किसानों को फायदा हो सके जिसको लेकर सरकार किसानों को विशिष्ट आईडी यानि की पहचान पत्र बनाया जा रहा है।

Rajasthan Farmer Registry अपडेट

जिसको लेकर सरकार ने अलग अलग राज्यों में शिविरों का आयोजन किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान प्रदेश सरकार के द्वारा एग्रीस्टेक योजना के तहत किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जाएगा जो कि 31 मार्च 2025 तक होगा। प्रदेश सरकार ने योजना में राज्य के सभी जिलों में शिविर आयोजित किए जा रहे जिसमें फार्मर रजिस्ट्री आईडी किसानों की बनाई जा रही है।

बता दें कि प्रदेश में एग्रीस्टेक शिविरों के जरिए किसानों की विशिष्ट आईडी को बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए गए हैं। पूरे राज्य में अभी तक 9805 शिवरों के जरिए 51 लाख 10 हजार 310 किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है। इसको लेकर राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार की ओर से बुधवार को कृषि रजिस्ट्री शिविरों को लेकर समीक्षा बैठक में जानकारी दिया गया।

शिवरों में किसानों कौन कौन सी योजनाओं का लाभ

जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग के सचिव के द्वारा बैठक में कहे मुताबिक इन शिवर में किसान आईडी बनाने के अलावा मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, मंगल पशु बीमा योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, पशु टीकाकरण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पशु चिकित्सा, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों में योजनाओं को लेकर किसानों को लाभ दिया जा रहा है।

सरकार के द्वारा जारी अभियान के माध्यम से 11 अंकों की किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी दिया जा रहा है। जिसको लेकर किसानों को भविष्य में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और सेवाओं में पहुंच आसान होगी।

किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और कृषि विभाग से संबंधित अन्य योजनाओं का बेनिफिट लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से दी जा रही ID उपयोगी सिद्ध होगी।

 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!