Weather Update 12 & 13 April: मौसम विभाग का राजस्थान, यूपी और एमपी सहित कई राज्यों में आज और कल बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

देश के कई राज्यों में पिछले तीन-चार दिन से बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही बिजली गिरने की खबरें सामने आ रही है जिसमें से मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य में देखा जा रहा है। इस तरह हरियाणा राजस्थान व अन्य राज्यों में भी बारिश तेज हवा के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली। जो कि आज और कल भी जारी रहने की संभावना है।

Weather Update 12 & 13 April

 भारतीय मौसम विभाग IMD की ओर से जारी किए गए मौसम पर अनुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते उत्तर पश्चिम भारतीय राज्यों में बिजली गिरने, आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि जारी रहेगा। आने वाली तीन दिन तक देश की पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर आंधी और गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए चेतावनी जिसके मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, विदर्भ और राजस्थान के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ आंधी और बिजली गिरने, बारिश होने के साथ ही कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी होने की आसार हैं।

एमपी में आज और कल किन किन जिलों में बारिश व ओलावृष्टि

मध्य प्रदेश राज्य में मौसम विभाग भोपाल केंद्र की ओर से जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार 12 व 13 अप्रैल को मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल, विदिशा, ग्वालियर, रायसेन, शिवपुरी, सीहोर, अशोक नगर, नर्मदापुरम, गुना, बैतूल, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, उमरिया, दतिया, सिंगरौली, भिंड, श्योपुर कला, सीधी, मुरैना, शहडोल, सागर, अनूपपुर, दमोह, सतना, पन्ना, मऊगंज, बालाघाट, रीवा, मंडला, छतरपुर, छिंदवाड़ा, निवाड़ी, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, जबलपुर, छतरपुर, कटनी, मैहर, डिंडोरी और पांडुरना जिलों में कई हिस्सों में गरज-चमक व बारिश होने और कई हिस्सों में बिजली गिरने व ओला वृष्टि होने का भी अनुमान जताया है।

राजस्थान प्रदेश के किन किन जिलों में बारिश

वहीं राजस्थान प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग जयपुर केंद्र की ओर से जारी की गई ताजा मौसम अपडेट के मुताबिक 11 अप्रैल को कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिला। वहीं 12 अप्रैल को भी राजस्थान प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है जिसमें राजस्थान प्रदेश के भरतपुर, अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां , धौलपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जयपुर, कोटा, झालावाड़, करौली, सीकर, झुंझुनू, राजसमंद, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, टोंक, जोधपुर,  जैसलमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चुरु, नागौर और पाली जिलों में तेज हवा, आंधी के साथ कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है।

छत्तीसगढ़ राज्य में किन किन जिलों में बारिश

वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में मौसम विभाग के रायपुर केंद्र की ओर से भी ताजा अपडेट के मुताबिक 12 व 13 अप्रैल के दिन सुकुमा, कोंडागांव, धमतरी, दंतेवाड़ा, बस्तर, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा, गरियाबंद और बलरामपुर जिलों के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होने का अनुमान है। वहीं इस दौरान कुछ हिस्सों पर बिजली गिरने व ओला वृष्टि होने की भी संभावना जताई है।

यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान

बता दें कि मौसम विभाग लखनऊ केंद्र की तरफ से उत्तर प्रदेश के अंदर 12 व 13 अप्रैल के दौरान आजमगढ़, बलिया, मऊ, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, शाहजहांपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हमीरपुर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, हाथरस, कासगंज, अयोध्या, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, बरेली, बदायूं, पीलभीत, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बांदा, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, बारंबाकी, श्रावस्ती, गोरखपुर, रामपुर, अमरोहा, संभल, जालौन, ललितपुर, औरैया, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, लखनऊ, कौशांबी, प्रतापगढ़,  शामली, रायबरेली, सीतापुर,  गौतमबुद्ध नगर, फतेहपुर, वाराणसी, गाजीपुर, गाजियाबाद, हापुड़, चंदौली भदोही, मुरादाबाद, बिजनौर, जौनपुर और प्रयागराज जिलों में कई हिस्सों में तेज हवा के बिजली गिरना व बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं कुछ हिस्सों में ओला वृष्टि भी देखने को मिल सकता है।

बिहार राज्य में किन किन जिलों में बारिश

बिहार राज्य में भी मौसम विभाग के पटना केंद्र की ओर से जारी किए गए मौसम अपडेट के मुताबिक 12 से 13 अप्रैल को पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, सीवान, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार,सारण,  सीतामढ़ी, मधुबनी, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, गया, नालंदा, शेखपुरा, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, बांका, जमुई, मुंगेर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, जहानाबाद, भागलपुर, खगड़िया और पटना जिलों में कई हिस्सों पर तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है।

वही इसके साथ ही देश के हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर चंडीगढ़, लद्दाख, दिल्ली उत्तराखंड झारखंड हिमाचल प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में अधिकतर हिस्सों में तेज हवा के साथ कई स्थानों पर गर्ज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!