Rajasthan: 14 अप्रैल 2025 सोमवार को राजस्थान प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश से दिल्ली तक के लोगों को नई सौगात मिली है बता दें कि इस साल अंबेडकर जयंती के मौके पर खास सौगात मिली है। राजस्थान प्रदेश के कोटा शहर से अब बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्म स्थल तक सीधा रेल ट्रेन जाएगा।
Rajasthan New Rail Line
मध्य प्रदेश राज्य के महू में डॉ. अंबेडकर के जन्म स्थान है और उनके आधिकारिक नाम अंबेडकर नगर है। इस साल बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को खास श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से नई दिल्ली से अंबेडकर नगर तक एक नई ट्रेन की शुरुआत की गई है। और यह विशेष तौर पर राजस्थान प्रदेश के कोटा से होकर गुजरेगी। वहीं इस ट्रेन में कोटा के साथ राजस्थान प्रदेश में 7 स्टॉप होने वाले है। इस ट्रेन के नाम का भी ऐलान किया गया और इस ट्रेन को डॉ. अंबेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (20155/56) है।
देश के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से बताया गया कि यह नई दिल्ली से अंबेडकर नगर को जोड़ने वाली ट्रेन भारतीय संविधान की मुख्य निर्माता के कार्य और उनकी भूमिका के प्रति एक विशेष श्रद्धांजलि है।
बता दे की इस नई ट्रेन रविवार को अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर कोटा को एक नई सौगात मिली। जिसको लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई, इस खास मौके पर उनके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव व केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने हिस्सा लिया।
बता दे कि इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर और बिरला कोटा के रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे, वहीं सावित्री ठाकुर अंबेडकर नगर स्टेशन पर मौजूद रही। वहीं इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में शामिल हुए।
राजस्थान प्रदेश में नई रेल ट्रेन के स्टॉप
1). भरतपुर
2. बयाना
3). गंगापुर सिटी
4). कोटा
5). सवाई माधोपुर
6). रामगंज मंडी
7). भवानी मंडी
नई रेल पर ओम बिरला ने क्या कहा
बता दें कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की ओर से इस नई रेल सेवक को लेकर शुभारंभ किया गया और उनके द्वारा कोटा की रेल कनेक्टिविटी को लेकर कहा कि यह नई दिशा देने वाला एक ऐतिहासिक क्षण है। उनके अनुसार यह नई ट्रेन राजस्थान प्रदेश के कोटा को दिल्ली, उज्जैन व इंदौर के मुख्य शहरों से भी जुड़ने वाली। जिसके चलते व्यापार, शिक्षा, रोजगार व तीर्थाटन को एक नए अवसर प्राप्त होंगे।
ट्रेन से एमपी व राजस्थान प्रदेश के 15 शहरों को जोड़ेगी
यह एमपी के अंबेडकर नगर स्टेशन से नई रेल हर रोज 3 बजकर 30 मिनट आरंभ होकर MP के इंदौर, उज्जैन व राजस्थान के कोटा शहर में चलते हुए दूसरे दिन के सुबह 4 बजकर 25 मिनट नई दिल्ली में पहुंच जाएगी। वहीं कोटा में ट्रेन रात के समय 9 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगा।
वही नई दिल्ली से ट्रेन की वापसी रात को 11 बजकर 25 मिनट आरंभ होगी और उसके दूसरे दिन अंबेडकर नगर स्टेशन पर 12 बजकर 50 मिनट पर दोपहर को पहुंच जाएगी। वहीं कोटा में ट्रेन वापसी सुबह के 5 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी।
यह रेल 848 किलोमीटर दूरी को 13 घंटे में तय करने वाली है। जिसके चलते इससे मध्य प्रदेश व राजस्थान प्रदेश के 13 मुख्य शहरों को जोड़ने वाली ट्रेन है। राजस्थान में ये ट्रेन के 7 जगह पर स्टॉप होने वाले हैं। जिसमें कोटा, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, रामगंज मंडी व भवानी मंडी में स्टेशन पर चलाई जाएगी। राजस्थान के कोटा में 10 मिनट तक ट्रेन रुकने के अलावा अन्य स्टेशनों पर 2 मिनट तक ट्रेन रुकने वाली है।