BSNL Company Profits: देश में 17 साल बाद BSNl कंपनी का कमाल, मिल गई बड़ी कामयाबी, हर ग्राहक को मिलेगा लाभ

देश भर के लोगों को बड़ी खुशखबरी के साथ साथ हैरानी वाली खबर जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है। बता दें कि भारतीय सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) बीते 17 वर्ष बाद मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई है।

17 साल बाद BSNL Company Profits

कंपनी के द्वारा दिसंबर तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 262 करोड़ रुपए का हुआ है। यह सब कंपनी के विस्तार, ग्राहकों के बढ़ने और लागत में कटौती के चलते संभव हुआ है। जिसको लेकर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से कंपनी के लिए 1 महत्वपूर्ण मोड कहा गया है।

BSNL के मोबाइल, लीज्ड लाइन व FTTH सेवाएं में बीते वर्ष के मुकाबले में 14 से लेकर 18 प्रतिशत की वृद्धि देखा गया है। बीते साल जून के दौरान 8.4 करोड़ ग्राहक जो कि दिसंबर महीने में बढ़कर 9 करोड़ की संख्या हो गई है। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘X’ पर 1 पोस्ट किया जिसमें कहां गया BSNL के द्वारा वित्त वर्ष 2024/25 के तीसरी तिमाही के दौरान पहली बार 262 करोड़ रुपए रिकॉर्ड मुनाफा प्राप्त किया है।

 

खर्च को किया गया कम

बीएसएनएल कंपनी के द्वारा अपने होने वाले खर्चे को कम किया गया। जिस कारण से बीते वर्ष के मुकाबले में इस वर्ष घाटा 1800 करोड़ रुपए से भी अधिक कम हुआ है।

कंपनी का EBITDA बीते 4 साल में 2 गुना होकर 21 सौ करोड़ रुपए हो गया। EBITDA कंपनी के द्वारा होने वाले मुनाफे को मापने का तरीका जिसमें टैक्स, ब्याज, परिशोधन व मूल्यह्रास की कमाई शामिल है।

कंपनी का आगे का प्लान किया है

BSNL कंपनी का आगे को लेकर देशभर में 4G सेवा आरंभ करने को लेकर तैयारी कर रही है। जिसको लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक योजनाबद्ध 1 लाख टावरों लगाने का काम जिसमें 75 हजार लगाए गए हैं। करीब 60 हजार आरंभ हो गया है। उनके मुताबिक सभी टावर को जून तक चालू हो जाएगा।

BSNL के द्वारा टारगेट अब लगातार कमाई में वृद्धि, नियंत्रित खर्चों के साथ मुनाफा को बनाए रखना होना। कंपनी का लक्ष्य दूरसंचार क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करना होगा। आगे वाले दिनों में अब देखना होगा कि कंपनी के द्वारा आगे किस तरह का प्रदर्शन रहता है। बीते कई सालों से सरकारी दूरसंचार कंपनी को हानि के बाद अब मुनाफा प्राप्त करना काफी महत्‍वपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी लेने का सुनहरा मौका, 60 % अनुदान के लिए जल्द करें आवेदन

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!