हरियाणा वासियों को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, बनेंगे 3 नए फोरलेन एक्सप्रेसवे, यात्रा में होगी 2 घंटे की बचत

हरियाणा प्रदेश में प्रदेशवासियों के साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की लोगों की सुविधा को लेकर सड़क के नेटवर्क को और तेजी के साथ मजबूत करने की और तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं जिसमें प्रदेश में हाईवे से लेकर एक्सप्रेसवे का जाल बनाया रहा है।

बनेंगे 3 नए फोरलेन एक्सप्रेसवे

राज्य में हो रहे सड़कों के विकास के चलते बड़े शहरों में लोगों को आने-जाने में आसानी होने के साथ-साथ ट्रैफिक से भी राहत को लेकर बाईपास से गुजरने में सहायता मिलेगा।

सड़क बनने से रास्तों में लंबी दूरी का सफर भी काम हो जाएगा और आसानी से कुछ घंटे में ही पहुंचा जा सकता है। इसी कड़ी में अब हरियाणा प्रदेश में तीन नए हाईवे प्रोजेक्ट को जमीन स्तर पर पहुंचने को लेकर तैयारी आरंभ हो गई है।

कौन कौन से 3 नए हाइवे का निर्माण

हरियाणा राज्य के अलग अलग हिस्सों में कुल 3 नए हाईवे का निर्माण होने वाला है जिसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। प्रदेश में बनने वाले इन 3 नए हाईवे में डबवाली से लेकर पानीपत, हिसार से लेकर रेवाड़ी और अंबाला से लेकर दिल्ली के हाइवे शामिल हैं। बता दें कि बनने वाले इन 3 नए हाईवे का निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के माध्यम से पूरा होने वाला है। इन हाइवे के पूरा करने के साथ ही लोगों को अपने सफर में यात्रा काफी आसान व आरामदायक रहने वाली है।

जीटी रोड़ पर कम होगा ट्रैफिक दबाव

बता दें कि अब अंबाला से लेकर दिल्ली तक के सफर को लेकर बनने वाले नेशनल हाईवे के कारण लोगों को कम समय लगेगा। क्योंकि यह नया नेशनल हाईवे को यमुना नदी के साथ- साथ निर्माण कराया जाएगा। जिससे लोगों को इन दोनों शहरों में पहुंचने में 2 घंटा कम समय का इंतजार करना पड़ेगा। इसके साथ ही इस नेशनल हाईवे के पूरे होने पर जी टी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम करने में सहायता मिलेगी।

इसके अलावा जो लोग हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ और हरियाणा प्रदेश के लोगों को नया रास्ता जो कि दिल्ली में जाने के लिए मिलने वाला है। इसके साथ ही इस हाइवे को पंचकूला- यमुनानगर सड़क मार्ग से जोड़ने का काम भी किया जाएगा।

हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले के गांव चौटाला से पानीपत तक बनने वाले नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे जो कि राजस्थान प्रदेश के बीकानेर से लेकर यूपी के मेरठ तक सीधी कनेक्टिविटी देने वाला है। यह नया एक्सप्रेसवे 14 कस्बों से निकलेगा और यह गांव चौटाला में अमृतसर- जामनगर एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा। यानी इस हाइवे के कारण राजस्थान हरियाणा और उत्तर प्रदेश तीनों ही राज्यों के बीच सड़क नेटवर्क मजबूत होने की दिशा में इस एक्सप्रेसवे निर्णायक भूमिका निभाने वाला है।

इसे भी पढ़ें 👉 दिल्ली में नया मुख्यमंत्री बनने की रेस 3 सबसे आगे, जानें प्रवेश वर्मा का नाम रेस से बाहर?

 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!