Delhi Bijli Subsidy News: दिल्ली सरकार के द्वारा लिया बड़ा फैसला, बिजली सब्सिडी के साथ ऑटो रिक्शा वालों को बड़ी राहत

देश की राजधानी दिल्ली में लाखों की संख्या में ऑटो रिक्शा स्कूटर लोगों के द्वारा चलाया जाता है वहीं अब तक सरकार की ओर से ऑटो रिक्शा स्कूटर को बैन नहीं किया गया है। बता दे कि मंगलवार को दिल्ली में सरकार की ओर से एक कैबिनेट बैठक किया गया। इसके पश्चात परिवहन मंत्री पंकज सिंह की ओर से जानकारी दी गई की राजधानी दिल्ली में सभी गाड़ियां चलती रहेगी। और किसी भी वाहन को बैन नहीं किया गया है। साथ ही उनकी ओर से बताया गया की बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा किया गया।

Delhi Bijli Subsidy News

   वहीं इसके अलावा सरकार की ओर से नई EV पॉलिसी को लेकर भी विश्लेषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया की राजधानी दिल्ली में ऑटो बंद होने को लेकर काफी समय से दुष्प्रचार किया जा रहा है परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है। यहां की जनता को लेकर जो भी सुविधाएं बेहतर होगा उनको लागू किया जाएगा।

बिजली सब्सिडी पर क्या हुआ निर्णय

बता दे की कैबिनेट बैठक में बिजली सब्सिडी को लेकर भी फैसला लिया गया। बिजली मंत्री आशीष सूद की ओर से दी गई जानकारी जिसमें सरकार की ओर से बिजली सब्सिडी को लेकर भी फैसला किया गया है। दिल्ली में घरेलू उपभोक्ता, किसान, वकीलों के चेंबर और 1984 के सिख विरोधी दंगों लोगों को लेकर सरकार बिजली की सभी सब्सिडी का लाभ देती रहेगी। मंत्री की ओर से बताया गया कि पिछले काफी समय के दौरान राजधानी में ऐसी ही अफवाहें फैलाया जा रहा है कि सरकार बिजली सब्सिडी को बंद किया जाएगा। परंतु आज लिए गए इस निर्णय के बाद यह दुष्प्रचार भी खत्म हो जाएगा।

मंत्री ने आम आदमी पार्टी पर क्या कहा

बता दें कि मंत्री आशीष सूद की ओर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी पर भी जमकर जवाबी हमले किए गए और उनके द्वारा बताया गया कि ऐसा दुष्प्रचार किया जा रहा की सरकार बिजली सब्सिडी को बंद करने वाली है। उनकी ओर से आम आदमी पार्टी के नेताओं को जवाब देते हुए बताया कि उनके नेताओं के द्वारा प्रत्येक दिन ऐसी ही अफवाहें फैलाया जा रहा है परंतु सरकार के द्वारा अपना कार्य पूरा करते रहेगी और सभी अफवाहों को रद्द किया जाएगा।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!