Fasal Muavja: किसानों को मिलेगा 24 घंटे में क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा, मुख्यमंत्री की ओर से सभी डीएम को निर्देश

बीते दो-तीन दिन से लगातार हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी सहित अन्य राज्यों में मौसम में बदलाव होने के चलते तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ बारिश भी देखने को मिला है। जिससे किसानों को फसलों में काफी नुकसान भी देखा गया है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी खराब मौसम के चलते और तेज हवा और ओला बस्ती से किसानों को फसलों में हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बुधवार देर रात क्षतिपूर्ति को लेकर सर्वे करने को लेकर निर्देश दिया गया।

किसानों को Fasal Muavja मिलेगा

सीएम योगी के द्वारा सभी जिला अधिकारियों एसडीएम व तहसीलदारों को मौके पर पहुंचकर तत्काल सर्वे कराए जाने के संबंधित विभाग को जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर आदेशित किया गया है। ताकि किसानों के खाते में 24 घंटे के दौरान क्षतिपूर्ति का राशि को भेज पाए। वहीं इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी की ओर से अधिकारियों को क्षतिपूर्ति देने में कोई भी लापरवाही न करने की भी हिदायत दिया है।

मुख्यमंत्री की ओर से बताया गया कि किसी भी आधिकारिक के द्वारा अगर लापरवाही सामने आता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। प्रदेश में 9 अप्रैल को आधी रात से अचानक से मौसम में आए बदलाव के चलते तेज आंधी, ओलावृष्टि देखने को मिला। वहीं कई जगह पर आकाशीय बिजली गिरने की भी खबरें सामने आई है।

इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री की ओर से अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जैसे ही फसलों में हुए नुकसान का सर्विस पूरा होगा उसके पश्चात मौज बीमा कंपनियों के साथ-साथ राजस्व विभाग की ओर से दिया जाएगा।

वहीं राहत विभाग की ओर से खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया गया है जिसमें लोगों को अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील किया है।

सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को निर्देश जारी

बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से निर्देश पर राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी की ओर से फसलों में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का क्षतिपूर्ति का मुआवजा राशि किसानों को देने हेतु राज्य के सभी जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर पहुंच कर सर्वे कराए जाने को लेकर निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जल्द से जल्द विभाग के पोर्टल पर सर्वे की रिपोर्ट दिए जाने का निर्देश दिया है।

बता दें कि किसानों को बाढ़, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते होने वाले 33% से ज्यादा फसल में नुकसान का मुआवजा राशि दिया जाता है। वही खराब मौसम को देखते हुए राहत विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

लखमीपुर खीरी के किसानों को मिला कुछ समय में मुआवजा

यूपी राज्य के लखमीपुर खीरी में बुधवार की शाम को तहसील गोला के ग्राम खजुहा, परगना कुकरा में अचानक से भीषण आग के चलते कई बीघा की गेहूं फसल जल गई। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर लखीमपुर खीरी जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की ओर से फसल नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रभावित क्षेत्र पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करने के साथ-साथ किसानों से भी बातचीत किया और किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया। उनके द्वारा इस समय अधिकारियों को तत्काल नुकसान के सर्वे करने का निर्देश के साथ ही जल्द से जल्द रिपोर्ट डीएम ऑफिस में सबमिट किए जाने का निर्देश दिया।

अन्नदाताओं के मायूस चेहरे में आई मुस्कान

बता दे की गुरुवार को आगजनी की घटना से प्रभावित किसानों को डीएम की ओर से कुछ ही घंटे में बड़ी राहत दिया और उन्होंने लखीमपुर सदर, मितौली व गोला तहसील के के क्षेत्र में हुई फसल सती के एवरेज में किसानों को सरकार की ओर से अनुमन्य धनराशि का चेक दिया। जिसके चलते किसानों के मायूस चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान आई

किन-किन किसानों को मुआवजा दिया गया

बता दे की लखीमपुर खीरी के गोला तहसील के गांव खजुहा में हुई भीषण अग्निकांड से प्रभावित फसल के क्षेत्र के आधार पर किसान जशमेल सिंह, ओपेंद्र सिंह व कुलवीर कौर को 50-50 हजार रुपए, संदीप सिंह, जसबीर कौर व सतवंत सिंह को 40 -40 हजार रुपए, हरजीत सिंह और बलजीत कौर को क्रमशः 14550 और 12150 रुपए अनुमन्य सहायता राशि दिया गया। इसी प्रकार से बुधवार रात मितौली तहसील के ग्राम महुआढाब और अलियापुर में आंधी-तूफान से फसलें क्षतिग्रस्त हुई।

मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाड दुर्घटना सहायता योजना में लाभ

बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाड दुर्घटना सहायता योजना के तहत प्रशासन की ओर त्वरित कार्रवाई करते हुए उप जिलाधिकारी रेनू मिश्रा और तहसीलदार भीमसेन के द्वारा किसान सुधा देवी को 0.390 हेक्टेयर भूमि में फसल नुक्सान का 11700 रुपए, वहीं ब्रजराज सिंह को 0.150 हेक्टेयर भूमि में नुकसान का 4500 रुपए की सहायता राशि का चेक दिया गया।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!