Farmers Registry: किसान जल्द करें फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान अगली किस्त जारी होने से पहले अनिवार्य, ये है अंतिम दिनांक

आज के इस आधुनिक बदलते हुए दौर में किसानों को सभी योजनाओं में लाभ प्राप्त के लिए जरूरी ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक हो गया है। सरकार के द्वारा योजना में लगातार सुधार किया जा रहा है और इसको लेकर सरकार की ओर से फार्मर रजिस्ट्री करवाया जा रहा है। लेकिन देश में बहुत से ऐसे किसान जिनके द्वारा फार्म रजिस्ट्री (Farmer Registry) नहीं करवा पाए हैं।

किसान जल्द करें Farmer Registry

ऐसे में वह किसान जिनके द्वारा अभी तक फॉर्म रजिस्ट्री को पूरा नहीं किया गया है तो वह अपने नजदीकी कैंप में पहुंचकर अवश्य तैयार करवा लें। जिसके लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, आधार से जुड़ा हुआ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ ही भूमि की खतौनी की जरूरत रहेगी।

जिसको लेकर कृषि विभाग के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में फॉर्म रजिस्ट्री को लेकर सभी ग्राम पंचायत में 30 अप्रैल तक एक बार फिर से कैंप लगाया जाएगा। जिसका मकसद किसानों को सरकारी योजनाओं में लाभ पहुंचाना है।

बता दें कि देश में एग्रीस्टैक परियोजना के माध्यम से डिजिटल बेस किसान रजिस्ट्री को तैयार किया जाएगा रहा। जिसके चलते कृषक की भूमि विवरण संकलित करने व आधार सहमति से उनको सरकारी योजनाओं का त्वरित फायदा पहुंचाने की योजना है। ऐसे में जिन जिन किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाई गई है। उनको आने वाले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 20 वीं किस्त से वंचित होना पड़ सकता है।

किसानों को फार्मर रजिस्ट्री से क्या-क्या लाभ

देश भर के कई राज्यों में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराई जा रही है। इसके फायदे की बात करें तो इससे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में लाभ, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), एग्रीकल्चरल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड व कृषि के विकास को अन्य लोन लेनें, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद व आपदा प्रबंध के तहत किसानों को क्षतिपूर्ति दिलवाने के जैसी योजनाओं में पंजीकरण आसानी से हो पाएगा।

इसके अलावा किसानों को अलग अलग योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कृषि व संबंद्ध विभागों के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में दिए गए आंकड़ों के आधार पर योजनाओं के लाभ वितरण करने में आसानी होगी। वहीं इसके साथ ही किसानों को बार बार से सत्यापन कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

Farmers Registry: किसान जल्द करें फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान अगली किस्त जारी होने से पहले अनिवार्य, ये है अंतिम दिनांक
Farmers Registry: किसान जल्द करें फार्मर रजिस्ट्री

कैसे कर सकते हैं फार्मर रजिस्ट्री

किसान फार्मर रजिस्ट्री को पूरा कई तरीके से किया जा सकता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के किसानों को फार्मर रजिस्ट्री किसान कैंप में पहुंचकर करवा सकते हैं। इसी तरह किसान कृषि राजस्व विभाग व पंचायत विभाग में संपर्क कर करवा सकते हैं। या फिर इसके अलावा पोर्टल https://uptr.agristack.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा किसान यूपी ऐप व जन सुविधा केंद्रों के जरिए भी फार्मर रजिस्ट्री कराया जा सकता है। ऐसे में किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री को समय पर पूरा करना चाहिए ताकि उनको सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का बेनिफिट आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!