किसानों को प्याज में लेना है तगड़ा मुनाफा, आज ही करें आवेदन, सरकार दे रही 4 लाख 50 हजार रुपए सब्सिडी

Pyaj Bhandaran Yojana Subsidy 2025: हमारे देश में बहुत से हिस्सों में प्याज का खेती किया जाता है और प्याज को लंबे समय तक रखने के लिए स्टोरेज की आवश्यकता होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को ब्याज की स्टोरेज निर्माण के लिए सब्सिडी दिया जा रहा है।

प्याज के उत्पादन के बारे में बात करें तो प्याज फसल वर्ष 2024/ 25 में जून 2025 में खत्म होगा। और इस वर्ष प्याज का उत्पादन में 19% बढ़ोतरी के साथ 288.77 लाख टन होना बताया जा रहा है। वहीं बीते वर्ष प्याज का उत्पादन 242.67 लाख टन देखा गया।

किसानों को प्याज भंडारण निर्माण में सब्सिडी

प्याज फसल जुलाई से लेकर जून तक होता है। वही किसानों को प्याज की अच्छा पैदावार से परेशानी देखा जा सकता है क्योंकि प्याज को स्टोरेज करने में समस्याएं आ सकती है। किसानों को इसके भंडारण के लिए साधन होना बहुत आवश्यक। इसको लेकर बिहार राज्य सरकार स्टोरेज हाउस बनाने पर छूट दिया जा रहा है।

कौन-कौन से किसानों को होगा सब्सिडी लाभ

बिहार राज्य के 23 जिलों के किसानों को प्याज स्टोरेज हाउस का लाभ प्राप्त होगा। जिसमें बेगूसराय, भोजपुरी, बांका, बक्सर, औरंगाबाद, जहानाबाद, सिवान, कैमूर, शेखपुरा, लखीसराय, सारण, नालंदा, नवादा, भागलपुर, मुंगेर, गया, मधुबनी, वैशाली, जनपद, खगड़िया, समस्तीपुर, पटना, रोहतास और पूर्णिया का नाम शामिल है।

कितना सब्सिडी मिलेगा

किसानों के द्वारा प्याज भंडारण 50 मीट्रिक क्षमता वाला घर 6 लाख रुपए का खर्च तय किया गया है। जिसमें किसानों को कुल लागत में 75% यानी 4.50 लाख रुपए बिहार सरकार छूट दे रही है। इस प्रकार से किसान को केवल 25% हिस्सा का पैसा ही खुद देकर प्याज भंडारण घर बना सकते हैं। इसको प्याज गोदाम भी कहा जाता है।

काम को आदेश के 15 दिन तक आरंभ करना होगा

सरकार के द्वारा प्याज भंडारण निर्माण को लेकर जारी होने वाले आदेश के 15 दिन के अंदर अंदर ही किसान को निर्माण कार्य आवश्यक रूप से आरंभ करना होगा। अगर ऐसा किसान के द्वारा नहीं किया जाता तो ऑर्डर को सरकार के द्वारा रद्द किया जाएगा।

बता दे की किसानों को प्याज भंडारण संरचना के लिए अनुमोदित मॉडल एग्रीमेंट और इसकी बनावट का नक्शा (भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा) व मॉडल एस्टीमेट एवं संरचना नक्शा (बीएयू,सबौर द्वारा) को दिया गया लिंक प्राप्त होगा उसे पर आसानी से इसको लोड कर सकते हैं।

कहां पर करें आवेदन

किसानों को अपनी फसल के लिए आधुनिक भंडारण संरचना की स्थापना प्याज भंडारण योजना के तहत कर सकते हैं और इसमें किसानों को अधिक समय तक अपनी फसल को गोदाम में रखकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने का लिंक 👉 यहां क्लिक करें 

 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!