Farmers Women Good News: महिलाओं के लिए बड़ी सौगात, आज ही खोलें डेयरी फार्म, सरकार देगी 1 लाख रुपए का ब्याज मुक्त लोन

Haryana News: आज के समय देश में किसानों व पशुपालकों के लिए अच्छी इनकम को बढ़ाने के लिए सरस्कर से कई तरह की योजनाएं बनाई गई हैं। जिसमें से अधिकतर योजना को महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए कदम उठाए जा रहा हैं। बता दें कि केंद्र के अलावा कई राज्य सरकार के द्वारा करोड़ों की संख्या में महिलाओं को बीते 8 मार्च को देशभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई सौगातें मिली। जिसमें से हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी की ओर से भी महिलाओं को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए है।

Farmers Women Good News

हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी की ओर से की गई घोषणा जिसमें विशेषकर महिला किसान के लिए डेरी फार्म स्थापना को लेकर लोन व प्रमुख दिनों में होने वाली छुट्टी को लेकर बढ़ोतरी की गई। सीएम के द्वारा राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह में पहुंचकर राज्य की महिलाओं को लेकर डेयरी इकाई की स्थापना में ब्याज मुक्त 100000 रुपए लोन देने का भी घोषणा किया गया।

उनके कहने के मुताबिक हरियाणा राज्य में महिला कृषि वृद्धि योजना आरंभ होने के चलते कृषि परिवारों में महिलाओं को पशुधन पालन, झींगा पालन, मधुमक्खी पालन, डेरी फार्मिंग व अन्य कृषि उद्यम जैसी गतिविधियों में ब्याज मुक्त ऋण देने का संकल्प लिया गया था।

सीएम की महिला सरकारी कर्मचारियों के लिए घोषणा

बता दे की मुख्यमंत्री की ओर से हरियाणा राज्य में सरकारी कार्यालय में नियमित महिला सरकारी कर्मचारियों को अब हर वर्ष 20 दिन छुट्टी की जगह पर 25 दिन छुट्टियां प्राप्त होगा। इसके अलावा जो महिला कर्मी हरियाणा कौशल रोजगार निगम में कार्य कर रही है उनको हर साल 10 जगह छुट्टियां मिलता है उनको अब से वार्षिक अवकाश के साथ ही हर महीने महिला कर्मचारियों को एक अतिरिक्त छुट्टी भी मिलेगा। इस प्रकार से इन महिला कर्मचारियों को 10 दिन की जगह पर अब 22 दिन की छुट्टियां प्राप्त होने वाली है।

 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!