Fatehabad News: सरसों की सरकारी खरीद को लेकर प्रशासन की तैयारी शुरू, जिला में सरसों खरीद 15 मार्च से 3 मंडियों में होगी आरंभ

फतेहाबाद: किसानों के द्वारा सरसों की फसल बुवाई के बाद अब पकने के दौर पर पहुंच गया है। ऐसे में कई किसानों के द्वारा अगेती बुवाई वाली सरसों का कटाई आरंभ हो चुका है। वही सरसों की फसल का सरकारी खरीद को लेकर प्रशासन ने भी अपने स्तर पर तैयारी शुरू किया जा रहा है। जिसको लेकर जिला में 3 मंडियों में खरीद किया जाएगा।

सरसों की खरीद को लेकर Fatehabad News

बता दें कि हरियाणा प्रदेश के फतेहाबाद जिला के किसान 3 मंडियों में अपनी सरसों का फसल को बेच पाएंगे। जिसमें फतेहाबाद, भट्टू कलां व भूना में सरसों की फसल सरकारी खरीद किया जाएगा। किसानों की जानकारी के लिए बता दें कि सरसों का खरीद कार्य 15 मार्च के पश्चात आरंभ होगा।

बीते साल में किसानों के द्वारा सरसों का फसल में अच्छी कीमत मिलने के कारण अबकी बार सरसों की बुवाई के लिए जिले के किसानों का अच्छा रुझान बढ़ाया है। बता दें कि फतेहाबाद जिले में अबकी बार मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिले के किसानों के द्वारा सरसों का बुवाई 45 हजार एकड़ में किया गया है जो कि बीते के दौरान सरसों की बिजाई का रकबा तकरीबन 29 हजार एकड़ में किया गया था।

सरसों की सबसे अधिक बुवाई फतेहाबाद जिला में बात करें तो भट्टू कलां खंड में बिजाई किया गया है। क्योंकि भट्टू कलां का क्षेत्र राजस्थान प्रदेश के साथ लगता है और यहां पर भूमि में पानी का स्तर कम होने के साथ साथ सरसों की खेती के लिए उपयुक्त माना जाता है। और यहां के किसान गेहूं के अलावा सरसों की खेती करना पसंद करते हैं।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!