Fertilizers Subsidy 2025: सरकार का खरीफ सीजन को लेकर बड़ा फैसला, DAP सहित अन्य खादों पर भारी सब्सिडी, किसानों को मिलेगा फायदा

हमारे देश में किसानों को अपनी फसल को अधिक उपज के लिए समय के अनुसार खाद व उर्वरकों का उपयोग किया जाता है। किसानों को आर्थिक मदद करने को लेकर सरकार के द्वारा खाद, बीज और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दिया जा रहा है।

सरकार ने बढ़ाई Fertilizers Subsidy 2025

बता दें कि देश भर में केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से पीएंडके उर्वरकों पर सस्ती, रियायती और उचित दरें तय किए जाने को लेकर खरीफ 2025 के लिए 37,216.15 करोड़ रुपए का न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी  (NBS) सब्सिडी को मंजूरी दिया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के कहे अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से हमेशा से सुनिश्चित किया गया है। कि देश के किसानों के ऊपर बोझ नहीं पड़े, DAP का मूल्य 1350 रुपए प्रति 50 KG बैग पर बना रहे। जिसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से 37,216.15 करोड़ रुपए एनबीएस सब्सिडी को मंजूरी दिया है। जिसका करोड़ों किसानों को फायदा होगा।

सस्ती दर पर उपलब्ध होगी खाद

बता दें कि खरीफ सीजन 2025 के लिए बजटीय आवश्यकता करीब 37216.15 करोड़ रुपए होगा। वहीं यह रबी सीजन 2024/25 के लिए बजटीय जरूरत का तकरीबन 13 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है। जिसके चलते किसानों को सब्सिडी, किफायती व उचित दर पर खादों का उपलब्धता सुनिश्चित किया जाएगा।

वहीं केंद्रीय मंत्री के अनुसार उर्वरकों एवं इनपुट्स यानी डीएपी, यूरिया, एमओपी व सल्फर का अंतरराष्ट्रीय मूल्य रिसेंट ट्रेंड्स को देखते हुए सरकार की तरफ से एनपीकेएस ग्रेड के साथ पोटासिक व फॉस्फेटिक (पीएंडके) उर्वरकों पर 01 अप्रैल 2025 से लेकर 30 सितंबर 2025 तक प्रभावी खरीफ 2025 को लेकर एनबीएस दरों को मंजूरी दिए जाने का निर्णय किया है। वहीं उर्वरक कंपनियों के अधिसूचित दरों के अनुसार सब्सिडी दिया जाएगा। ऐसे में किसानों की सस्ती दर पर उर्वरक उपलब्ध कराई जा पाए।

क्या है सब्सिडी की नई कीमत?

बता दें कि मिल रही जानकारी की रिपोर्ट की माने तो उर्वरक विभाग के कार्यालय ज्ञापन (ऑफिस मेमोरेंडम) के मुताबिक 2025 खरीफ को लेकर पोषक तत्वों  के ऊपर सब्सिडी दरें प्रति किलोग्राम इस तरह से होगा :-

1). नाइट्रोजन (Nitrogen) – 43.02 रुपए
2). पोटाश (Potash) -2.38 रुपए
3). सल्फर (Sulfur) – 2.61 रुपए
4). फॉस्फेट (Phosphate) – 43.60 रुपए

वही इसके साथ ही विभिन्न तरह के P&K उर्वरकों पर प्रति मीट्रिक टन (Metric Ton) सब्सिडी को भी तय किया गया है। उदाहरण के लिए NPK (15-15-15) का 13350 रुपए, SSP (0-16-0-11) के ऊपर 7,263 रुपए, DAP (18-46-0-0) का 27,799 रुपए, यूरिया – SSP कॉम्प्लेक्स (5-15-0-10) के लिए 8952 रुपए, MOP (0-0-60-0)  का 1428 रुपए प्रति टन सब्सिडी दिया जाएगा। वहीं इसके साथ ही 28 ग्रेड के P&K उर्वरकों की सूची जारी किया गया है। जो NPK व NPKS ग्रेड शामिल हैं। वहीं बोरोन एवं जिंक से फोर्टिफाइड उर्वरकों पर अतिरिक्त सब्सिडी दिया जाएगा। जो कि जिंक पर 500 रुपए व बोरोन को लेकर 300 रुपए प्रति टन शामिल है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!