Haryana Bijli Connection: हरियाणा सरकार ने शुरू की नई पहल, गांव में 3 किलोमीटर की दूरी तक मिलेंगे बिजली कनेक्शन, जाने कितना रहेगा खर्चा

आज के इस बदलते हुए दौर में हरियाणा प्रदेश में लोगों की द्वारा गांव से दूर ढाणियों में रहना पसंद कर रहे हैं। और उनके लिए एक बड़ी अच्छी राहत की खबर है। हरियाणा प्रदेश सरकार की ओर से निर्देशानुसार हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से डेरा/ ढाणियों में रह रहे उपभोक्ताओं को लेकर 24 घंटा बिजली आपूर्ति को लेकर ढांचागत संरचना को मजबूत किया जा रहा है। Haryana Bijli Connection योजना के मुताबिक गांव की फिरनी से 3 किलोमीटर के क्षेत्र में आने वाले डेरा/ ढाणियों को बिजली कनेक्शन (नजदीकी बिजली आपूर्ति फीडर) बिजली निगमों की ओर से दिया जाएगा।

कितना खर्चा देना पड़ेगा उपभोक्ता को Haryana Bijli Connection

बता दें कि उत्तर हरियाणा बिजली निगम के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार मीणा की ओर से कहा गया है कि जो लाइन के लंबाई फिरनी से 300 मीटर के दूरी तक होगा उन उपभोक्ता को सिर्फ सर्विस कनैक्शन चार्ज ही देना होगा। इसके अलावा अन्य खर्चा निगम की द्वारा वहन होगा। वहीं इसके अलावा 300 मीटर से ज्यादा दूरी होने पर कनैक्शन दिए जाने में एलटी/ एचटी लाइन की वास्तविक लागत का 50 फीसदी खर्चा उपभोक्ताओं की तरफ से वहन किया जाएगा।

 

स्थानांतरण को लेकर कम खर्चा

उनकी ओर से कहा गया कि डेरा/ ढाणियां जो 3 किलोमीटर के क्षेत्र में आती है। और जो कृषि फीडर के साथ बिजली सप्लाई लिया जा रहा है। ऐसे में अगर गांव के फीडर पर शिफ्ट होना है तो फिर इसके लिए शिफ्टिंग का खर्चा जमा करना पड़ेगा। वहीं इसमें ट्रांसफार्मर की लागत निगम की ओर से वहन किया जाएगा। वही इसके अलावा डेरा/ ढाणियों में फिलहाल बिजली कनेक्शन लकड़ी का खंभों या फिर कोई अस्थाई ढांचा के उपयोग में लाया गया है। उसके लिए निगम की ओर से बुनियादी ढांचा का लागत अपनी ओर से लगाया जाएगा।

 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!