हमारे देश में केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा कई तरह की योजना के अलावा किसानों को समय-समय पर आयोजित कृषि मेला के दौरान किसानों को खेती से जुड़ी हुई जानकारी व लाभ दिया जाता है। इसी कड़ी में अब हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में कृषि मेला (खरीफ) (Krishi Mela) का आयोजित 17 व 18 मार्च के बीच किया जाएगा।
Krishi Mela Hisar Haryana 2025
बता दें कि कुलपति प्रो. बीआर कांबोज के अनुसार इस आयोजित हो रहे इस मेले का मुख्य उद्देश्य कृषि में उद्यमिता का विकास करना है। जो जो किसान मेले में शामिल होगे उनको कृषि में उद्यमिता में बढ़ोतरी को लेकर जानकारी दिया जाएगा
इसके अलावा शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल के मुताबिक इस वर्ष भी पहले के वर्षों के जैसे ही कृषि मेला विश्वविद्यालय गेट नंबर 3 के सामने ग्राउंड में आयोजित होगा। इस कृषि मेले में विश्वविद्यालय के द्वारा किसानों को खरीफ फसल में उन्नत बीज व वही फर्टिलाइजर के अतिरिक्त कृषि साहित्य उपलब्ध किया जाएगा। जिसको लेकर मेला स्थल में अलग-अलग सरकारी बीज एजेंसियों की सहायता से बिक्री काउंटर स्थापित किया जाएगा।
इसके साथ ही उनके मुताबिक किसानों को कृषि, पशुपालन व गृह विज्ञान से जुड़ी हुई समस्या के समाधान किया जाए इसके लिए इन दोनों दिन प्रश्नोत्तरी सभाएं आयोजित होने वाली हैं।
इस कृषि मेला स्थल पर किसानों को मिट्टी, सिंचाई जल फसल के रोग लगे हुए पौधों की जांच करने की सुविधा जाएगा। सह निदेशक (विस्तार) डॉ. कृष्ण यादव के अनुसार इस मेले में 3 मार्च से एग्रो-इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी को लेकर स्टॉलों की बुकिंग आरंभ हो जाएगी। इस बार 250 स्टॉल के करीब मेले में लगाई जाएगी। इसके साथ ही जो प्राइवेट कंपनी के स्टॉल को पहले आओ पहले पाओ के अनुसार आवंटित किया जाएगा।