Krishi Yantra Anudan: किसानों को कृषि यंत्र अनुदान के लिए शानदार मौका, अंतिम दिनांक को आगे बढ़ाया, जानें कब निकाला जाएगा लॉटरी

आगामी 31 मार्च 2025 को वित्तीय वर्ष 2024/25 समाप्त होने जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से जारी किए गए लक्ष्य की पूर्ति हो इसके लिए विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आवेदन मांगा जा रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से भी कृषि यंत्रों पर अनुदान देने को लेकर किसानों से आवेदन मांगे गए थे। जिसके अंतिम दिनांक को अब आगे बढ़ाया गया है और अगले महीने 8 अप्रैल 2025 किया गया। आवेदन की अंतिम दिनांक के पश्चात लाभार्थी किसानों का चयन किए जाने के लिए 9 अप्रैल 2025 का दिन होगा जिस दिन लॉटरी निकल जाएगा।

बता दें कि किसानों को कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्य प्रदेश सरकार की ओर से अलग-अलग ट्रैक्टर से चलित व शक्ति चलित कृषि यंत्र अनुदान दिए जाने को लेकर आवेदन मांगा गया था। जिसको लेकर अब एक बार फिर आवेदन के लास्ट दिनांक को आगे बढ़ोतरी करते हुए 8 अप्रैल 2025 किया गया है। इस तरह जिन-जिन किसानों ने कृषि यंत्रों के लिए आवेदन अभी तक नहीं किया है जाकर करने के इच्छुक हैं वह किस 8 अप्रैल तक अपना आवेदन जमा करा कर योजना का फायदा उठाया जा सकता है।

कौन कौन से कृषि यंत्रों पर अनुदान लाभ

किसानों के लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग मध्य प्रदेश की ओर से विभिन्न तरह के ट्रैक्टर चलित व शक्ति चलित कृषि यंत्रों के लिए अनुदान दिए जाने को लेकर आवेदन मांगा गया है जो कि इस तरह से नीचे दिए गए हैं।

  • 👉 बकहो/ बैकहो लोडर कृषि यंत्र (ट्रैक्टर 35 एचपी चलित), स्टोन पीकर कृषि यंत्र, सब सॉइलर कृषि यंत्र, बूम स्प्रेयर/पॉवर स्प्रेयर, रेज्ड बेड प्लांटर विथ इनक्लाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर, फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर, लेजर लैंड लेवलर कृषि यंत्र, व पल्वेराइजर (3 HP तक)। आदि

किसानों को कितना अनुदान कृषि यंत्रों पर मिलेगा?

राज्य के किसानों के लिए सरकार के द्वारा सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने को को लेकर कई तरह की योजनाएं आरंभ किया है। इन योजनाओं में महिला व पुरुष वर्ग, जाति और जोत श्रेणी के मुताबिक किसानों को अलग-अलग सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। जिसमें सरकार ने किसानों को 40 से लेकर 50% का अनुदान दिया जाता है।

ऐसे में जो किसान कृषि यंत्र अनुदान पर प्राप्त करने हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर के अनुसार कृषि यंत्र की लागत के के मुताबिक प्राप्त होने वाली सब्सिडी की डिटेल को देखा जा सकता है।

किसान को डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) को जमा करवाना होगा

इस योजना में फायदा लेने वाले किसानों को खुद के बैंक खाते से धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) को सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री  के नाम से बनवाए ओर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

जिसमें किसानों को डीडी की बता करे तो सब साइलर को लेकर 7500/- रुपए, बैकहो/ बैकहो लोडर कृषि यंत्र 8 हजार /- रुपए, रेज्ड बेड प्लांटर 6 हजार /- रुपए, स्टोन पीकर कृषि यंत्र 7800 /- रुपए, लेजर लैंड लेवलर 6500 /- रुपए, पॉवर स्प्रेयर एवं बूम स्प्रेयर 5 हजार /- रुपए, फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर 5500 /- रुपए व पल्वेराइजर कृषि यंत्र को लेकर 7 हजार /- रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाने के बाद जमा कराना होगा।

वहीं जिन किसानों का योजना में चयन नहीं होगा उनको डिमांड ड्राफ्ट की राशि वापस दिया जाएगा। इसके अलावा आवेदन को धरोहर राशि (डीडी) के बिना मान्य नहीं होगा। वहीं डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) को किसान ऊपर दिए गए सूची के अनुसार कृषि यंत्री के नाम से बनवाए। जो कि अलग अलग जिलों के अनुसार अलग अलग होगा।

किसानों को आवेदन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरूरी

बता दें कि किसानों को ऊपर बताए गए सभी कृषि यंत्रों को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे जिसके चलते किसानों को कुछ जरूरी कागजात का होना चाहिए। जिसके चलते इन दस्तावेज को आवेदन करने के दौरान व कृषि यंत्र प्राप्त के पश्चात सत्यापन के समय होगा । जो कि नीचे दिया गया है।

किसानों के पास अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक , मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी ओर जरूरी सूचना प्राप्त, खसरा/ खतौनी, बी1 की नक़ल, डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) और ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्र के लिए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड शामिल है।

कहां पर करें कृषि यंत्र अनुदान को लेकर आवेदन?

बताना चाहेंगे कि जो किसान मध्य प्रदेश की हैं और सभी तरह की कृषि यंत्र को अनुदान पर प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऐसे में जिन-जिन किसानों को ऊपर बताए गए कृषि यंत्र के लिए अनुदान प्राप्त करना की इच्छा रखते हैं तो उन किसानों को e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम दिनांक 8 अप्रैल 2025 तक किया जा सकता है। वहीं पोर्टल पर पहले से ही जो किसान पंजकृत है उनको आधार ओटीपी के जरिए लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता।

इसके अलावा जिन किसानों को अभी पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं किया गया है वे किसान सीएससी सेंटर या फिर एमपी ऑनलाइन पर विजिट कर बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के चलते अपना पंजीकरण कराए। जिसके पश्चात किसान कृषि यंत्र को लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है। वही इसके अलावा किसानों को ज्यादा जानकारी प्राप्त करने हेतु अपने ब्लॉक या जिले के कृषि कार्यालय में करना होगा।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!