किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी सब्सिडी, आज ही करें आवेदन, जानें कौन कौन से किसान शामिल

खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी अच्छी और खुशखबरी वाली खबर बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर कृषि यंत्र पर भारी सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। ऐसे में किसानों को मिलने वाली कृषि यंत्र पर सब्सिडी का लाभ उठाकर सस्ते कृषि यंत्र खरीद सकते हैं।

Krishi Yantra Subsidy Scheme 2025

आइए जानें किन किन किसानों को को कितनी सब्सिडी, कौन कौन से कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त होगा। आवेदन के लिए जरूरी कागज और ऑनलाइन आवेदन का तरीका और अंतिम दिनांक आवेदन की किया रहेगी।

आवेदन का अंतिम दिनांक किया है

बता दें कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का अंतिम तिथि कृषि विभाग के मुताबिक 11 फरवरी 2025 से आरंभ होने से लेकर आगामी 18 फरवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं आगामी दिनांक 19 फरवरी 2025 के दौरान लॉटरी निकाली जाएगी।

इसके अलावा कृषि यंत्र मिनी दाल मिल व मिलेट मिल के लिए आवेदन की लास्ट दिनांक को 18 फरवरी 2025 किया गया है। वहीं लॉटरी 19 फरवरी 2025 को निकला जाएगा।

कौन कौन कृषि यंत्र पर अनुदान

कृषि विभाग के द्वारा किसानों को निम्नलिखित कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जाएगा।

पावर वीडर
पावर टिलर (8 बीएचपी से अधिक)
पावर हैरो
श्रेडर/मल्चर
स्ट्रॉ रीपर
रीपर (स्वचालित/ट्रेक्टर चलित)

किसानों को खुद के बैंक खाते से आवेदन के साथ राशि डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) जुड़ी जिला के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर सबमिट करना जरूरी होगा। बता दें कि आवेदन धरोहर राशि के बगैर मान्य नहीं होगा।

1). पावर वीडर राशि :- 3100/- डिमांड ड्राफ्ट
2). पावर टिलर – 8 बीएचपी से अधिक राशि :- 5000/- डिमांड ड्राफ्ट
3). पावर हैरो राशि :- 3500/- डिमांड ड्राफ्ट
4). श्रेडर/मल्चर राशि :- 5500/- डिमांड ड्राफ्ट
5). स्ट्रॉ रीपर राशि :- 10,000/- डिमांड ड्राफ्ट
6). रीपर (स्वचालित/ट्रेक्टर चलित) राशि :- 3300/- डिमांड ड्राफ्ट

किसानों को कृषि यंत्र पर कितना सब्सिडी

बता दें कि मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Subsidy Scheme) के माध्यम से राज्य के जिलों के अनुसार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व सामान्य वर्ग के किसानों को अलग अलग हिस्सों में कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जाएगा।

बता दें कि प्रदेश कृषि कल्याण विभाग की ओर से लघु एवं सीमांत किसानों को कृषि यंत्र अनुदान योजना में इकाई लागत का 50 से लेकर 60% का सब्सिडी मिलेगा।

वहीं दूसरी ओर जो किसान अन्य सभी वर्ग में जुड़े हुए हैं उनको इकाई लागत का 40 से लेकर 50% सब्सिडी प्राप्त होगा। इसके साथ किसान कृषि यंत्र अनुदान की गणना कैलकुलेटर के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसानों को कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन करने वाले किसानों को कुछ जरूरी आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत रहेगी जो कि नीचे दिया गया है।

1). अपना आधार कार्ड
2). बैंक पासबुक
3). जाति प्रमाण पत्र ,
4). बी-1 की प्रति,
5). बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र,
6). पासपोर्ट साइज फोटो
7). मोबाइल नंबर

किसानों को आवेदन कहा करना होगा

किसानों को अपनी खेती में उपयोग होने वाले कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए एमपी राज्य की कृषि अनुदान योजना के माध्यम से कृषि यंत्र अनुदान को लेकर ऑनलाइन आवेदन किया गया है।

जिसमें किसानों को ऊपर बताए गए कृषि यंत्र पर सब्सिडी लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन e- कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (https://farmer.mpdage.org/Home/Index) पर जाकर कर सकते हैं।

इसके अलावा किसानों की जानकारी के लिए बता दें कि जिन किसानों के द्वारा पहले से ही पोर्टल पर पंजीकृत किया गया है उनको अपने आधार कार्ड के ओटीपी के साथ लॉगिन करने पर आवेदन किया जा सकता है।

वही जिन किसानों को अपना आवेदन नया करने वाले है उनको आवेदन करने से पहले बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना जरूरी है।

किसान आपने नजदीकी CSC सेंटर या फिर MP ऑनलाइन पर पंजीयन करवाया जा सकता है। जो कि अभी शुरू है।

इसे भी पढ़ें 👉 ग्रामीण युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही 10 लाख रुपए लोन, ब्याज, सब्सिडी का लाभ

 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!