मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा अपडेट, महिलाओं को 2100 रुपए, लाडो लक्ष्मी योजना में कब आएगी पहली किस्त

Haryana Lado Lakshmi Yojana Update: हरियाणा प्रदेश में बीते कुछ महीनो पहले हुवे विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान चुनाव के दौरान पूर्ण बहुमत का प्राप्त किया। बीजेपी पार्टी की ओर से महिलाओं को हर महीने 21 सौ रुपए देने की योजना आरंभ करने का वादा किया गया था। जो कि अभी तक जमीनी स्तर पर लागू नहीं हुई है। लेकिन अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से पैसा देने को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है।

बता दें कि प्रदेश के कुरुक्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया जिस दौरान उनकी ओर से कहा गया कि हमारे द्वारा किए गए वादे में प्रदेश की बहनों को हर महीने 21 सौ रुपए देने का काम करेंगे। हरियाणा प्रदेश का बजट स्तर आरंभ होने वाला है। उनके मुताबिक अधिकारियों के द्वारा पूरी प्लानिंग किया कर ली गई है और बजट में प्रावधान हो जाएगा। जिसके बाद बहनों के खातों में पैसा आना आरंभ होगा।

इसके अलावा सीएम के मुताबिक हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है जो की बोलते हैं वह पूरा नहीं किया जाता। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार की ओर से जो भी बोला जाता है उसे पूरा किया जाता है वहीं जो नहीं बोला जाता उसको भी पूरा करने का काम हमारी सरकार करती है।

सभी वादों को पूरा किया जाएगा :- मोहन लाल बड़ौली

CM नायब सिंह सैनी के अलावा हरियाणा BJP पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के अनुसार BJP की ओर से किए गए सभी वादे को निश्चित ही पूरा किए जाएगा। सरकार की ओर से बजट को आने दीजिए उसके बाद प्रदेश की महिलाओं को 2100 रुपए हर महीना दिया जाएगा। वहीं इसके अलावा विधानसभा चुनाव में के समय किया गया सभी वादे पूरा किया जाएगा।


हरियाणा कांग्रेस पार्टी का वादा पूरा न करने का आरोप

हरियाणा प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 21 सौ रुपए मिलने को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के द्वारा BJP सरकार को लेकर वादाखिलाफी के आरोप लगाया है।

बता दें कि प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर कहे मुताबिक हरियाणा प्रदेश में मौजूदा सरकार हवा हवाई चल रही है जो कि जमीन पर कहीं पर दिखाई नहीं दे रही। उनके मुताबिक हरियाणा प्रदेश में BJP के द्वारा चुनाव के दौरान किया गया वादा जिसमें महिला को 21 सौ रुपए, रसोई गैस सिलेंडर 5 सौ रुपए और 2 लाख युवा को नौकरी नहीं दिया। वहीं 100 दिन से भी अधिक समय सरकार को चुका है।

उनके मुताबिक बीजेपी ने हरियाणा प्रदेश के किसानों को भी धोखा दिया गया । विधानसभा चुनाव के पहले BJP ने किसानों को धान की फसल की कीमत 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया गया जबकि सरकार बन जाने के बाद किसानों को MSP भी नहीं मिल पाया।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!