LPG Cylinder Price Cut: अप्रैल महीने के आरंभ में सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जानें दिल्ली से चेन्नई तक कितनी कीमत में मिलेगा

आज मंगलवार से अप्रैल महीना आरंभ होने के साथ ही LPG, गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी अच्छी खबर आई है। बता दें कि देश भर में ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों की ओर से 1 अप्रैल 2025 को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव करते हुए कीमत को कम किया गया है।

आज LPG Cylinder Price Cut

आज IOCL की वेबसाइट के अनुसार कॉमर्शियल गैस सिलेंडर यानी 19 KG का कीमत सस्ती हुई है। जो कि देश की राजधानी दिल्ली में 41 रुपए, कोलकाला में आज 44.50 रुपए की कमी आई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 KG के दाम में कोई चेंज नहीं किया गया है।

दिल्ली, मुंबई सहित बड़े शहरों में नया कीमत

आज 1 अप्रैल को Indian Oil (ICOL) के वेबसाइट के द्वारा जारी किए गए ताजा रिपोर्ट को देखा जाए तो देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 19 किलोग्राम का कीमत 1962 रुपए जो कि पहले 183 रुपए थी। यानी 1 सिलेंडर के दाम में 41 रुपए कम हो गया है। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 1868.50 रुपए जो 44.50 रुपए सस्ता हुआ है। जो कि 1913 रुपए का कीमत 1 मार्च 2025 को थी। इसके अलावा मुंबई में आज की ताजा कीमत 1713.50 रुपए जो पहले 1755.50 रुपए और चेन्नई में आज कीमत 1921.50 रुपए है जो कि पहले 1965 रुपए थी।

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में नहीं राहत

बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम लगातार संशोधन किए जा रहे हैं। लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर 14 किलोग्राम के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जो कि 01 अगस्त 2024 से यथावत बनी हुई हैं। घरेलू एलपीजी सिलेंडर कीमत इस प्रकार से है:

1. दिल्ली में 803 रुपए
2. कोलकाता में  829 रुपए
3. मुंबई में 802.50 रुपए
4. चेन्नई में 818.50 रुपए

01 अप्रैल 2025 से नए वित्तीय वर्ष आरंभ हो चुका है। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2024 को भी एलपीजी गैस सिलेंडर 19 किलोग्राम की कीमत में कमी देखने को मिली थी। उस समय दिल्ली में 30 रुपए, मुंबई 31 रुपए, कोलकाता में 32 रुपए और चेन्नई में 30 रुपए की कटौती किया गया था।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!