एमपी मौसम में आएगा बदलाव, , एक बार फिर शुरू होगा बर्षा का दौर , इन जिलों में बारिश की उम्मीद, जानें IMD का अनुमान

मध्य प्रदेश मौसम विभाग को मानें तो मौसम में अधिक नमी रहने के चलते पूर्वी एमपी के सागर , जबलपुर, शहडोल , रीवा संभाग के जिलों में सोमवार से गरज-चमक के साथ – साथ बारिश होने की पूरी संभावना है। बाकी जिलों में छिटपुट बूंदा बांदी हो सकती है।


MP Weather Today : आने वाले अगले 24 घंटे में एमपी के मौसम में एक बार फिर से चेंज होने की संभावना है । 4 जुलाई से नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, जिसके कारण 5 जुलाई से एक बार फिर बारिश का दूसरा दौर शुरू हो सकता है।आज भी एमपी के 1 दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बर्षा होने की संभावना है।

राजधानी भोपाल में 5 जुलाई तक हल्की से मध्यम बर्षा होने के आसार है।वही, दिन व रात के टपरेचर में कमी हो सकती है।इसी के साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग में 6 से 7 जुलाई तक तेज बारिश होने के आसार बने हुए है।

नया सिस्टम मंगलवार से सक्रिय होगा

Mp weather: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है, परंतु मंगलवार 4 जुलाई को एक साइकोनिक सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है। यदि यह अच्छा रहा तो राज्य में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा ।वर्तमान समय में मध्य उत्तर प्रदेश पर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।

वहीं एक मानसून द्रोणिका मप्र, ग्वालियर, सीधी होते हुए उड़ीसा के बालासोर तक जा रही है। इसके अतिरिक्त केरल पर एक आफसोर टर्फ बना हुआ है। इस सिस्टम के प्रभाव इंदौर सहित राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बर्षा होने की उम्मीद है।

अभी तक बारिश का रिकॉर्ड


जून में सामान्य से 13% अधिक बर्षा हुई है। जून महीने में सामान्य तौर पर 5.5 इंच बर्षा होनी चाहिए थी। लेकिन 6.2 इंच हुई। इनमें नरसिंहपुर, भिंड, मुरैना,निवाडा सहित राज्य के 29 जिलों में सामान्य व इससे अधिक बारिश हो चुकी है।


निवाड़ी, मुरैना, भिंड, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, उमरिया, गुना, ग्वालियर, सिवनी,इंदौर, विदिशा , नीमच सहित राज्य के 29 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से अधिक बारिश है। वहीं , रीवा, सिंगरौली, टीकमगढ़, बालाघाट,आगर-मालवा, अशोकनगर, बैतूल, धार, खरगोन, खंडवा नर्मदापुरम, बड़वानी, उज्जैन, मंदसौर सहित 23 जिलों में सामान्य से कम बर्षा हुई है।


अभी तक नरसिंहपुर, निवाड़ी, भिंड, जबलपुर, सागर, मुरैना, सिवनी, उमरिया, ग्वालियर, नीमच, गुना,विदिशा , इंदौर सहित राज्य के 29 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
बालाघाट, , टीकमगढ़, आगर-मालवा, अशोकनगर, बैतूल, खंडवा, खरगोन , नर्मदापुरम, बड़वानी, धार,उज्जैन , रीवा,सिहरौली,मंदसौर सहित 23 जिलों में सामान्य से भी बर्षा हुई है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!