पशु पालन के कार्य से अपना जीवन यापन करने वाले पशुपालकों को लेकर बड़ी खुशखबरी वाली खबर है। बता दें कि पशुपालक को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए पशुधन मिशन योजना आरंभ की गई। इस योजना के माध्यम से पशुपालन से संबंधित अर्थव्यवस्था को गति दी जाएगी। पशुधन मिशन योजना के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में किसान की इनकम को बढ़ाने और युवाओं के रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य करेगी।
पशुधन मिशन योजना कितनी मिलेगी सब्सिडी
पशुधन मिशन योजना आरंभ करने का उद्देश्य व्यवसायिक गतिविधियों के साथ साथ प्रति पशु उत्पादकता को बढ़ाने का है। योजना में सरकार बकरी, भेड़ व मुर्गी पालन के अलावा चारा विकास को लेकर 50% सब्सिडी दिया जा रहा है।
बता दें कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना से किसानों की आय को बढ़ाने और खुद के रोजगार करने में सहायता किया जाता है। इसके माध्यम से किफायती ब्याज दर व बेहद आसान प्रक्रिया के लोन उपलब्ध कराया जाता है। पशुपालक सरकारी या फिर प्राइवेट बैंक के द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत आवेदन कर सकते हैं।
किस तरह करें आवेदन
योजना में पशुपालन को लाभ प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nlm. udyamimi tra.in/Login/Login के द्वारा आवेदन किया जा सकता है।
वही इसके साथ ही योजना के माध्यम से 50 लाख रुपए की लागत पर पोल्ट्रीफार्म में 25 लाख रुपए का अधिकतम अनुदान मिलेगा। इसके अलावा पशुपालक को बकरी, भेड़ पालन के इकाई लागत में अधिकतम 50 लाख रुपए अनुदान की व्यवस्था किया गया है।
इसके साथ ही चारा मूल्यवर्धन इकाई या फिर चारा ब्लॉक बनाने को लेकर 50 लाख रुपए अधिकतम सब्सिडी दिया जाता है।
पशुपालकों के लिए क्या बेनिफिट होगा
बता दें कि इस योजना के तहत पशुपालकों को आदि ज्यादा लाभ मिलेगा क्योंकि जो पशुपालक स्तर पर भी पशु पालन करने के लिए इस योजना के चलते पशुपालकों के लिए अधिक लाभदायक होगी। पशुपालक को इसमें 50% सब्सिडी मिल सकती है। इसके साथ ही पशुपालक को पशुओं के पालने में कोई दिक्कत होती है तो इस योजन के तहत राहत मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को लेकर बड़ी खुशखबरी, राज्य सरकार का ऐलान, गेहूं 4 हजार और मक्का 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद