देशभर के करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ खेती में लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की योजना जिसमें से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) को आरंभ किया गया जिसमें 19 किस्त जारी किया जा चुका है। जिसको लेकर किसानों में 20वीं किस्त जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। जो कि जल्द ही उनके बैंक खातों में जारी किया जाएगा।
पीएम किसान सम्मन निधि योजना में पत्र किस को हर वर्ष ₹6000 का आर्थिक मदद किया जाता है। जिसमें उनको मिलने वाली राशि बैंक खातों में 3 बराबर किस्तों में 2000-2000 रुपए दिया जाता है। ऐसे में आगामी किस्त यानी 20वीं किस्त कब तक जारी हो सकता है, और इससे जुड़ी हुई जानकारी लिए जानते हैं पूरी डिटेल…
केंद्र सरकार के द्वारा आरंभ की गई PM Kisan योजना के जरिए पात्र लाभार्थी किस को आर्थिक सहायता देने का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है।
PM Kisan Yojana 20वीं किस्त में कितना पैसा मिलेगा?
योजना में शामिल किसानों को 2000 रुपए हर किस्त में मिल रहा है। वही आने वाली 20वीं किस्त में कुछ किसान को यह दोगुना लाभ प्राप्त हो सकता है। बता दे की पिछली किस्त के दौरान कई किसान किसी कारण के चलते अटक गया था ऐसे में अगर वे किस समय पर अपने आधार लिंकिंग, केवाईसी व भू-सत्यापन जैसे आवश्यक कार्य को पूरा किया जाता है तो सरकार के द्वारा मिलने वाली 20वीं किस्त के साथ पिछली अटकी हुई किस्त का भी पैसा जारी किया जा सकता है। ऐसे में किसानों को 4000 रुपए तक उनके बैंक खाता में राशि पहुंच सकती है।
कब तक 20 वीं किस्त हो सकता है जारी?
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को अभी तक 19 किस्त का पैसा जारी किया गया है। ऐसे में अगर सरकार की ओर दी जाने वाली पिछली किस्तों को जारी करने की अवधि को देखा जाए तो हर किस्त 4 महीने के अंतर पर जारी किया जा रहा।
करोड़ों किसानों को योजना में 18वीं किस्त का पैसा अक्टूबर 2024 में जारी किया गया, वही 19 में किस्त का पैसा फरवरी 2025 में जारी किया गया था। ऐसे में उम्मीद जताया जा रहा है कि आने वाली 20 वीं किस्त जून 2025 में किसानों को बैंक खाता में ट्रांसफर किया जा सकता है। वही बता दे कि अभी तक इसको लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है।
किन-किन किसानों को नहीं होगा लाभ?
इस योजना में केवल उन किसानों को ही फायदा होगा जिनके द्वारा ई केवाईसी को पूरा किया गया है। और बैंक खाते से आधार को लिंक करने के साथ-साथ भू सत्यापन जैसी आवश्यक प्रक्रिया को भी पूरा किया गया। वहीं जिन किसानों के द्वारा अपने दस्तावेज पूरे नहीं किए हैं उनका किस्त रोका जाएगा।