PM Kisan Yojana: किसानों को पीएम किसान योजना में लाभ के लिए इस आसान तरीके से पूरा करें ई-केवाईसी

हमारे देश भारत में किसने की आर्थिक स्थिति को और बेहतर किया जाए इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की एक बेहतरीन योजना को चलाया जा रहा है। भारत सरकार की ओर से इस सिक किम को वर्ष 2019 में आरंभ किया गया था और अब तक इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को केंद्र सरकार के द्वारा 6000 रुपए हर वर्ष वित्त की मदद प्रदान करती है।

PM Kisan Yojana में ई-केवाईसी का प्रोसेस

किसानों को इस योजना के चलते हर वर्ष 6000 रु तीन सामान किस्त जिसमें दो दो हजार रुपए का राशि किसानों को उनके बैंक अकाउंट में डाला जाता है। भारत सरकार देश के छोटे व सीमांत किसानों को इस योजना में वित्तीय मदद प्रदान किया जाता है जिसमें उनकी इनकम में वृद्धि करने का उद्देश्य है और देश के करोड़ों किसान को भारत सरकार की ओर से इसकी में लाभ प्राप्त हो रहा है।

बता दें कि देश में इस योजना में कई ऐसे किसान जिनके द्वारा गलत तरीके से लाभ लिया जा रहा है जिसके चलते केंद्र सरकार की ओर से PM किसान सम्मान निधि योजना में शामिल किसानों का ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन को अनिवार्य किया गया है। इसी के तहत आज हम आपको इस रिपोर्ट के द्वारा उस तरीके के बारे में जानकारी दी जा रही जिसके सहायता से आप पीएम किसान योजना में अपना ई-केवाईसी को पूरा करा सकेंगे।

सभी किसान इस योजना में शामिल है उनको सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojana में ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ को ओपन करना होगा। जैसे ही वेबसाइट खुलेगा आपके सामने ई केवाईसी का विकल्प दिखाई देगा जहां पर दबाना है।

अब आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व आधार नंबर होना चाहिए अपने आधार नंबर को डालने की पश्चात आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा। जिस ओटीपी को आप डालने के बाद सबमिट के बटन को दबाना है।

इस प्रोसेस के माध्यम से योजना में किसान अपना e-KYC (ई-केवाईसी) किया जा सकता है। भारत सरकार ने पीएम किसान योजना के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करना चाहती है। इसके अलावा किसानों को अपना ई केवाईसी को अपने नजदीकी CSC में पहुंच कर पूरा किया जा सकता है।

किन किन कागजों को आवश्यकता होगी

किसान के पास अपना खुद का आधार कार्ड, जमीन के जुड़े जरूरी कागजात, बैंक खाता का डिटेल, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर व अपना पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक होगा। अधिक जानकारी हेतु अपने आसपास के सीएससी सेंटर में जाकर या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाना जा सकता है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!