Rajasthan Gehu MSP Kharid: राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद आज से शुरू, किसानों का सरकारी गेहूं खरीद के प्रति रुझान कम

Rajasthan News : रबी फसल की आवक मंडी में आना आरंभ हो चुका है। जिसमें सबसे ज्यादा नई सरसों आवक हो रही है। बता दें कि राजस्थान प्रदेश में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद आज से आरंभ होगा। वही किसानों में सरकारी खरीद को लेकर रुचि कम दिखाई दे रही है।

Rajasthan Gehu MSP Kharid 2025

 

गेहूं की एमएसपी रेट पर खरीद पर किसानों को रुचि कम होने का मुख्य कारण गेहूं की कीमत मंडियों में 2850 रुपए प्रति क्विंटल के करीब चल रही है। वही Wheat MSP Price यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद 2575 रुपए प्रति क्विंटल पर किया जा रहा है।

राजस्थान प्रदेश के किसानों को 150 रुपए का बोनस

बता दें कि गेहूं का एमएसपी रेट 2425 रुपए प्रति क्विंटल है जिसमें राजस्थान प्रदेश 150 रुपए बोनस राशि दिया जा रहा है। इसके अलावा किसानों को गेहूं की गुणवत्ता को लेकर कुछ शर्तें को पूरा करना परेशानी का वजह बन रही हैं।

वही भारतीय खाद्य निगम के दावे के मुताबिक किसानों को उनकी गेहूं फसल का भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में गेहूं की खरीद होने पर 48 घंटे में अन्दर तक कर दिया जाएगा। सरकार के द्वारा किसानों से अबकी बार गेहूं का खरीद को लेकर 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद के लक्ष्य तय किया गया है। वहीं अबकी बार 318 खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद होगी।

गेहूं की कीमत मंडियों में एमएसपी रेट में अधिक

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के कहने के अनुसार मंडियों में नया गेहूं का औसत रेट 2850 रुपए प्रति क्विंटल है जो कि MSP खरीद से अधिक है। ऐसे में किसानों की ओर से गेहूं की सरकारी खरीद के प्रति रुचि नहीं है। उनके अनुसार सरकार को सरसों का खरीद पहले आरंभ करना चाहिए था क्योंकि सरसों का फसल बाजार में सबसे पहले आता है।

अबकी बार गेहूं का उत्पादन में बढ़ोतरी

इस बार गेहूं की फसल का उत्पादन पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 120.17 टन के मुकाबले में अबकी बार 121.68 लाख टन तक होने का अनुमान जताया जा रहा है।

गेहूं की खरीद केंद्र संभाग के अनुसार

अजमेर संभाग में 16
भरतपुर संभाग में 26
जयपुर संभाग में 26
कोटा संभाग में 87
उदयपुर संभाग में 27
बीकानेर संभाग में 129
जोधपुर संभाग में 7

किसानों को कहां पर करना होगा पंजीयन

किसानों की जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में गेहूं की फसल की बेचने के लिए https://food.rajasthan.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं जो कि ऑनलाइन पंजीकरण 24 घंटे तक चलता है। गेहूं के लिए पंजीकरण का अंतिम दिनांक 25 जून तक होगा।

 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!