Rajasthan Sinchai Pipeline Yojana : किसानों को सिंचाई पाइपलाइन योजना में 18000 रुपए की मदद, लाभ लेने के लिए जल्द करें आवेदन

किसानों के ओर से अपनी फसल में अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए सिंचाई एक सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है और फसल को अच्छे तरीके से पकाने के लिए और अच्छी क्वालिटी का अनाज पैदा करने के लिए समय-समय पर सिंचाई करना भी बहुत अधिक जरूरी है। जिसके लिए कई राज्य सरकार की ओर से किसानों को सिंचाई पाइपलाइन पर सब्सिडी दिया जाता है। इसी तरह राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन योजना 2025 भी एक महत्वपूर्ण योजना जिससे किसानों को अपने खेतों में सिंचाई पाइपलाइन को जमीन में डालकर आर्थिक मदद किया जाता है।

किसान अपने फसल में पाइपलाइन की सहायता से सिंचाई कर सकते हैं और फसल में होने वाले नुकसान से बचाव किया जा सकता है। वही जल संकट बढ़ता जा रहा है ऐसे में किसानों के द्वारा किए गए जल को एकत्रित जिसमें कुएं और ट्यूबवेल से सिंचाई किया जा सकता है और उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

Rajasthan Sinchai Pipeline Yojana 2025

किसान अपने खेतों में सिंचाई पाइपलाइन योजना राजस्थान राज्य सरकार के जरिए कुएं या फिर ट्यूबवेल की सहायता से अपने खेत में बिना पानी की छीजत सही तरीके ओर सही मात्रा में पानी पहुंचाया जाए। इस योजना को आरंभ करने के उद्देश्य खेतों में पानी को पहुंच को बढ़ाने के साथ-साथ पानी की 20 से लेकर 25 प्रतिशत बचत करना है।

इस योजना के माध्यम से किसानों को अपनी फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी करने में आसानी होगी और अपनी फसल में समय के अनुसार पानी से सिंचाई कर पाएंगे।

बता दें कि प्रदेश के किसानों को अपनी फसल में सिंचाई करने के लिए बरसात का पानी को संरक्षण किए जाने को लेकर अपनी खेत में तलाई (तालाब) को बनाया जा सकता है। प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को सिंचाई पाईप लाईन योजना 2025 के जरिए प्राप्त होने वाली अनुदान राशि को किसान की श्रेणी के मुताबिक अलग अलग रखा गया है। जिसमें सबसे ज्यादा लघु सीमांत किसानों को 18 हजार रुपए अनुदान राशि मिल सकती है।

Irrigation Pipeline Scheme 2025 का उद्देश्य

प्रदेश में सरकार की ओर से इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य कुएं व ट्यूबवेल पानी की सहायता से खेतों में बिना छीजत का सही मात्रा में पानी को पहुंचाना है। इस योजना के माध्यम से किसानों को पानी उपलब्धता में सुधार होगा। और उनको कम पानी में ज्यादा लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस योजना में पानी की बर्बादी भी कम होने में सहायता मिलेगी। जिसके चलते पर्यावरण की दृष्टि में भी 1 बड़ा और अच्छा कदम है।

किसानों के लिए योजना में कितना अनुदान राशि मिलेगा

राजस्थान प्रदेश में इस योजना के माध्यम से किसानों की अनुदान दिया जाता है। जिसके चलते किसानों को खर्च को कम करने में आसानी होती हैं। वे किसान जो लघु एवं सीमांत हैं उनके लिए इकाई लागत का 60 प्रतिशत या फिर अधिकतम 18000 रुपए का अनुदान दिया जाता है। वहीं अन्य किसान को योजना में इकाई लागत का 50 प्रतिशत या फिर अधिकतम 15000 रुपए का अनुदान दिया जाता है।

आवेदन कौन कौन से किसान कर पाएंगे

बता दें कि योजना में किसानों को फायदा उठाने के लिए कुछ तय किए गए विशेष पात्रता शर्तों को पूरा किया जाना आवश्यक होगा।

1). कृषि योग्य भूमि किसान के नाम पर होना चाहिए।

2). किसान के खेत में कुआं या फिर ट्यूबवेल के द्वारा पानी की आपूर्ति करने को लेकर डीजल या फिर विद्युत चालित पम्प सेट होना आवश्यक।

3). वहीं जहां पर सामलाती कुंए है इस मामले में सभी हिस्सेदारों को को अलग अलग अनुदान राशि लिया जा सकता है। लेकिन उनकी भूमि अलग-अलग हो चाहिए।

योजना में लाभ के लिए जरूरी दस्तावेज

किसान को योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत रहेगी। जो कि नीचे दिए गए हैं :-

1). आधार कार्ड
2). जनाधार कार्ड
3). जमाबंदी की नकल (6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए)
4). बैंक खाता विवरण
5). भूमि से संबंधित दस्तावेज
6). SSO ID- खुद आवेदन करने पर

 

किसान आवेदन कैसे कर सकते हैं

राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन योजना में आवेदन करने का तरीका बेहद आसान है। जिसमें किसान अपने खुद से राज किसान साथी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वहीं इसके अलावा किसानों को अपनी नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर भी आवेदन जमा करवा सकते हैं। किसान के द्वारा आवेदन करने के पश्चात कृषि विभाग की तरफ से सिंचाई पाइपलाइन को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति दिया जाएगा।

इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से पाइपलाइन खरीदने के पश्चात सत्यापन की जाएगी। जैसे कि सत्यापन होगा इसके बाद अनुदान राशि को जारी किया जाएगा।

 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!