Rajasthan Weather Update: राजस्थान प्रदेश में 3 संभाग में बारिश के आसार, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे से धूल भरी, हिट वेव को लेकर अलर्ट

राजस्थान प्रदेश में बीते कई दिनों से प्रदेश के रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कुछ स्थानों पर आई बारिश की वजह से थोड़ी राहत मिली है। ऐसे मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान प्रदेश में अब आगे कैसा रहेगा। आइए जानते हैं पूरी डिटेल में…

राजस्थान का मौसम अपडेट (Rajasthan Weather Update)

बता दे की राजस्थान प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के द्वारा जारी किए गए ताजा अपडेट के मुताबिक राजस्थान प्रदेश में जयपुर, उदयपुर और बीकानेर संभाग के हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिला है, वहीं बाकी के हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश के जोधपुर जयपुर और बीकानेर संभाग में अति उष्ण लहर/उष्ण लहर व गर्म रात्रि देखा गया।

राजस्थान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से जानकारी दिया गया जिसमें जैसलमेर जिला में सामान्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान जो कि 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के डूंगरपुर में 28.9 डिग्री सेल्सियस सबसे कम तापमान देखा गया।

प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से आज अजमेर कोटा और जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर बदले कर्ज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकता है वहीं अचानक से तेज हवा जिसका रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। वहीं इसके अलावा राजस्थान प्रदेश में कल से आने वाले 4 से 5 दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान प्रदेश में आज बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में उच्चतम तापमान 44 डिग्री से लेकर 46 डिग्री तक भी दर्ज किया जा सकता है वही कुछ हिस्सों में हिट वेव, तो कहीं-कहीं पर तीव्र हिटवेव की भी प्रबल संभावना जताई है।

राजस्थान प्रदेश में आने वाले 24 घंटे के दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा जिसके बाद से दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की भी संभावना है। वहीं प्रदेश में हीट वेव से 20 अप्रैल के बाद राहत मिलने की प्रबल संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक राजस्थान प्रदेश में 18 व 19 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में कुछ समय तेज हवा या धूल भरी आंधी जिसका रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक चलने की संभावना जताई है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!