RR vs PBKS IPL 2024 : पंजाब और राजस्थान के बीच आईपीएल का मैच में जाने संभावित 11 खिलाड़ी

आईपीएल RR vs PBKS IPL 2024 का आज 65 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच शाम को 7:30 बजे शुरू हो गया है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया गया। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अपना 13 वें मैच खेलने मैदान पर खेलने जा रही है। बता दे की राजस्थान रॉयल्स पहले ही क्वालीफाई कर दिया है। वहीं पंजाब पहले ही बाहर हो चुकी है और इस मैच को जीतकर लीग का समापन जीत के साथ करना चाहेंगे।

RR vs PBKS IPL 2024 live Update

आईपीएल 2024 की 64 वें मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल ने लखनऊ को मैच हारने के साथ ही राजस्थान की टीम सैमसंग के कप्तानी में क्वालीफाई कर चुकी है बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान अभी तक दो टीमों ने क्वालीफाई कर चुकी है। और बाकी के दो स्थान के लिए अभी भी पांच टीमों के बीच मुकाबला जारी है। वहीं गुजरात, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स पहले ही बाहर हो चुके हैं। राजस्थान की टीम यह मैच जीतकर अपने स्थान को और मजबूत के साथ अंक तालिका में पहुंचने की कोशिश करेगी।

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़ा झटका उनके और से खेलने वाले इंग्लैंड के जोस बटलर को लेकर लगा है। बता दें कि वे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए अपने देश में लौट चुके हैं।

रियान पराग का शानदार प्रदर्शन

वही राजस्थान रॉयल्स की ओर से रियान पराग निशान दर प्रदर्शन किया है और उन्होंने टूर्नामेंट में 483 शानदार 153 की स्ट्राइक रेट बनाए हैं। उनके बल्लेबाजी को देखकर भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम में भी शामिल होने की संभावना लगातार बढ़ रही है।

शशांक और आशुतोष ने पंजाब किंग्स में अच्छा प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से सुशांत सिंह और आशुतोष शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपनी तेज बल्लेबाजी के चलते टीम को कई मैच में संकट से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई।

संजू सैमसन की कप्तानी और बल्ले से बढ़ा कद

वहीं राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसंग के हाथों में है और उन्होंने आईपीएल 2024 के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए 486 रन बनाकर अपनी टीम में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। और उनके कप्तानी में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 334 रन वही जोश बटलर ने 369 रन बनाए हैं।

राजस्थान की गेंदबाजी में कितनी धार

राजस्थान रॉयल्स की टीम में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेड बोल्ट ने अपने गेंदबाजी के दौरान 8.38 की इकोनॉमी से वही संदीप शर्मा ने 8.07 की इकोनॉमी से गेंदबाजी में प्रदर्शन किया है। वहीं स्पिन जोड़ी में युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के शानदार प्रदर्शन के चलते इस टीम में बोलिंग अटैक काफी शानदार दिखाई दे रहा है।

राजस्थान और पंजाब में किसका पलड़ा भारी

बता दे पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेल खेले गए 27 मैचों में अभी तक राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16 मैच जीतकर भारत बने हुए हैं वहीं पंजाब की टीम ने 11 मैच अपने नाम की है। वही इन दोनों टीमों के बीच वर्ष 2020 के बाद से कुल 8 मैच खेले गए हैं जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6 मैच जीत कर शानदार प्रदर्शन किया है।

राजस्थान और पंजाब के बीच संभावित 11 खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स के 11 खिलाड़ी के नाम :- (1.) यशस्वी जयसवाल (2.) टॉम कोहलर-कैडमोर (3.) संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) (4.) रियान पराग (5.) ध्रुव जुरेल (6.) रोवमन पॉवेल (7.) रविचंद्रन अश्विन (8.) ट्रेंट बोल्ट (9.) संदीप शर्मा (10.) आवेश खान (11.) युजवेंद्र चहल

राजस्थान इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट :- (1.) तनुश कोटियन (2.) केशव महाराज (3.) नंद्रे बर्गर (4.) कुलदीप सेन (6.) डोनोवन फरेरा

पंजाब किंग्स के 11 खिलाड़ी के नाम :- (1)
प्रभसिमरन सिंह (2.) जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर) (3). राईली रूसो (4.) शशांक सिंह (5.) जितेश शर्मा (6.) सैम करन (कप्तान) (7.) हरप्रीत ब्रार (8.) हर्षल पटेल (9). नाथन एलिस (10.) राहुल चाहर (11.) अर्शदीप सिंह

इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट :- (1.) आशुतोष शर्मा (2.) विदवथ कावेरप्पा (3.) तनय त्यागराजन (4.) ऋषि धवन (5.) हरप्रीत सिंह

Also Read 👉 Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दुखों का टूटा पहाड़, मां माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली के एम्स में निधन

error: Content is protected !!