Sarso Teji Mandi Report: सरसों की आवक बढ़ने से कीमत में देखा असर, क्या अप्रैल महीने में सरसों के भाव बढ़ेंगे, जानें सरसों रिपोर्ट

सरसों की आवक में बढ़ोतरी और मांग के न होने के चलते सरसों के ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिली।

Sarso Teji Mandi Report

हमारी पिछले हफ्ते की रिपोर्ट में हमने कहा था कि अप्रैल महीने के आरंभ में आवक में बढ़ोतरी होने के चलते सरसों की कीमत में 100 रुपए से लेकर 150 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट देखने को मिल सकती है।

सरसों की सप्लाई कम होने के कारण मार्च महीने के अंत में सरसों के भाव में एकतरफा तेजी देखने को मिला। कच्ची घानी के भाव में 2 रुपए प्रति किलो और खल में 50 रुपए प्रति क्विंटल तक की गिरावट इस सप्ताह दर्ज की गई।

जानें सरसों खल की अपडेट

मार्च में मजबूत निर्यात मांग के चलते सरसों डीओसी/खल में तेजी आई थी। वहीं मार्च में भारत से सरसों डीओसी का निर्यात पिछले साल मार्च के मुकाबले में 96% बढ़कर 1.40 लाख टन पहुंचा। हालाकि टैरिफ वार के बढते तनाव से अब सरसो डीओसी की निर्यात में पूछ परख शांत हो गई है। ऐसे में निकट भविष्य में खल में कुछ और करेक्शन आ सकती है, जो की लम्बी अवधि के नजरिए से खरीदने का अच्छा अवसर होगा।

सरसों तेल की रिपोर्ट

बता दें कि जयपुर सरसों कच्ची घानी निचले स्तरों से तकरीबन 7 रुपए से लेकर 8 रुपए प्रति किलो तेज होकर 1350 रुपए के पास पहुंच गया है। वहीं 1350 रुपए का 1 रैजिर्टेस जिसके ऊपर जानें के लिए डिमांड का सपोर्ट अभी नहीं है।

वैश्विक बाजार में टैरिफ वार से सोया और पाम तेल में गिरावट ने भी सरसो तेल पर दवाब डाला । जयपुर कच्ची घानी रेट 1280 रुपए के करीब आने पर फिर से लम्बी अवधि के नजरिए से खरीदारी का मौका।

सरसों की कीमत रिपोर्ट

जयपुर में सरसों की कीमत 6425 रुपए के पास से नीचे गिरा है। पिछले साल के मुकाबले में अप्रैल के शुरुआत में सरसों का स्टॉक 7 प्रतिशत कम है। मार्च मार्च महीने में 11.50 लाख टन सरसों का आवक दर्ज किया गया जो कि पिछले साल मार्च से 21% कम है।

वहीं इसके अलावा 15 लाख टन मार्च में सरसों क्रश की गई। जो कि पिछले साल के करीब बराबर है। वही मार्च महीने में मध्य के दौरान एकतरफा तेजी बाजार के लिए सही नहीं था।

भरतपुर सरसों रेट भी 6000 के रेजिस्टेंस के उपर से निकला था। लेकिन टिक नहीं पाया। लम्बी अवधि का नजरिया अब भी मजबूत इसलिए आवश्यक है की सरसो रूककर के बढे ताकि तेजी लम्बी चले।

स्टॉकिस्ट इस गिराबट में पैनिक ना करे और इसे खरीदारी का अवसर समझे क्योंकि फडामेटल में कोई बदलाब नहीं है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

 

Conclusion:- आज आपने जाना www.starmandi.com पर Sarso Teji Mandi Report: सरसों की आवक बढ़ने से कीमत में देखा असर, क्या अप्रैल महीने में सरसों के भाव बढ़ेंगे, जानें सरसों रिपोर्ट। किसान या फिर व्यापारी भाई व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें। क्योंकि किसी भी फसल में आने वाले दिनों में तेजी मंदी आवक, मौसम, मांग और सरकार के निर्णय पर निर्भर करती है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!