Sarso Teji Mandi Update: सरसो का फंडामेंटल में कमजोरी नहीं, जानें आगे सरसों के भाव में तेजी या गिरावट, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

बीते सोमवार को जयपुर सरसों कंडीशन का भाव
6375 से 6400 रुपए प्रति क्विंटल से शुरू हुआ। जो कल शाम को जयपुर सरसों कंडीशन के भाव 6325 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। यानी इस सप्ताह के बीच में प्रति क्विंटल 75 रुपए का गिरावट आई।

Sarso Teji Mandi Update

पिछले हफ्ते में सरसों के भाव डिमांड के अभाव के चलते गिरावट देखने को मिली। विदेशी बाज़ारों में गिरावट और खल में नरमी से सरसो में दबाव देखने को मिली।

कच्ची घानी में 3 रुपए प्रति किलो तो वहीं खल में 30 से 40 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आई। जयपुर सरसो अपने रेजिस्टेंस 6425 से फिर फिसला। वही कच्ची घानी में भी 1350 रुपए के करीब रूकावट आ रही है।

सरसो खल को लेकर रिपोर्ट

चीन और साउथ कोरिया की मजबूत मांग से मार्च महीने में डीओसी का निर्यात 37.73% बढ़ा। मार्च में चीन ने 36703 टन और साउथ कोरिया ने 67478 टन सरसो डीओसी का आयात किया।

चीन द्वारा कनाडा पर ऊँचे टैरिफ से भारत के सरसो डीओसी की मांग बढ़ी। यूरोप में रेपसीड माल की शॉर्टेज से अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उछाल आई। सरसो खल में 2000 के स्तर से बढ़कर 2250 से 2300 तक बढ़ा है इसलिए अब डिमांड सुस्त पड़ी है। ऐसे में खल की तेजी में अब रूकावट आएगी और 50-100 रुपए प्रति क्विंटल की करेक्शन की सम्भावना।

सरसो तेल को लेकर रिपोर्ट

सोया पाम तेल में कमजोरी से सरसो तेल भी दबाव में, जयपुर कच्ची घानी 3 रुपए प्रति किलो गिरकर 1300 के निचे फिसला। 1250 जयपुर कच्ची घानी का मजबूत समर्थन। मौजूदा स्तरों से इसमें 3 से 4 रुपए प्रति किलो की गिरावट आ सकती है। जहां पर लम्बी अवधि के नजरिए से खरीदारी करना अनुकूल होगा। अप्रैल व मई तक इसमें बड़ी तेजी की उम्मीद कम, वहीं मई मध्य के बाद से इसमें फिर मजबूती की उम्मीद है।

सरसो को लेकर रिपोर्ट

सरकारी खरीदारी हरियाणा को छोड़ अन्य राज्यों में धीमी। हरियाणा में करीब 7 लाख टन खरीदारी पूरी हुई। मंडियों में सरसो के भाव अब भी एमएसपी से ऊपर हैं जिससे किसान मंडियों में माल बेच रहे हैं।

वहीं तेल और खल में उठाव नहीं होने से मीलों की क्रशिंग में डिस्पैरिटी का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल-मई महीना सरसो के लिए सुस्त रहता है ये बात हमने पहले भी अपने रिपोर्ट में जिक्र किया था।

ऊपर दिए गए चार्ट में देख सकते हैं की जयपुर सरसो आपने रेजिस्टेंस 6425 के ऊपर नहीं जा पा रहा है। सरसो का फंडामेंटल में कमजोरी नहीं, लेकिन विदेशी बाजारों में नरमी , गर्मियों में डिमांड सुस्त होने से सरसो में 100 से 150 रुपए की गिरावट और सकती है। लेकिन लम्बी अवधि का नजरिया अब भी मजबूत और जून से फिर रिकवरी की उम्मीद है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें ही करें।

Note:- आज आपने जाना www.starmandi.com पर Sarso Teji Mandi Update: सरसो का फंडामेंटल में कमजोरी नहीं, जानें आगे सरसों के भाव में तेजी या गिरावट, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट । बता दें कि किसान या व्यापारी अपना व्यापार अपने विवेक से ही करें। क्योंकि सरसों फसल में तेजी या गिरावट मौसम, केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय, मांग और आवक पर निर्भर करता है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!