हरियाणा प्रदेश के हिसार शहर में आगामी 1 मार्च 2025 से एकल उपयोग में लिए जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरीके से बना करने को लेकर नगर टीम की ओर से ठोस कार्रवाई करने का तैयारी किया जा रहा है। और पीएलए मार्केट से इसकी शुरुआत कर दी गई है।
Single Use Plastic जागरूकता को लेकर सेमिनार
बता दें कि नगर निगम के द्वारा PLA मार्केट में मंगलवार को जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें बात और मुख्य वक्ता अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने भी भाग लिया। वहीं HCS अधिकारी संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह भी पहुंचे।
सेमिनार आयोजन में सीनियर HCS Officer शालिनी चेतल की ओर से दुकानदार और रेहड़ी वालों को पर्यावरण संरक्षण को भी सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए उनसे अपील किया कि उनके द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को अपने कार्य में इस्तेमाल ना करें।
निगम अधिकारियों के द्वारा सेमिनार आयोजन में कहा गया कि 1 जुलाई 2022 से देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय एकल-उपयोग को प्रतिबंध लगाया गया है।
जानवरों को सिंगल यूज प्लास्टिक से नुकसान
देश में उपयोग हो रहे सिंगल यूज प्लास्टिक के चलते इंसान, जानवर और पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। पर्यावरण बचाने को लेकर नगर निगम की टीम के द्वारा अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल के नेतृत्व में PLA Market में पहुंची। उनके द्वारा वहां पर उपस्थित व्यापारियों के साथ ही आमजन को भी सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने की अपील किया।
व्यापारी व शहर के लोगों को किया जागरूक
बता दे कि मंगलवार को नगर निगम हिसार और ग्रीन ड्रीम फाऊंडेशन की तरफ से सेमिनार का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य पीएलए मार्केट को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री करना है। पीएलए मार्केट में आयोजित सेमीनार में दुकानदार के साथ ही कई रेहड़ी वाले लोग भी मौजूद रहे।
उनको सेमिनार में इसको लेकर हरे और नीले रंग के डस्टबिन इस्तेमाल के बारे मे बताया गया। सभी मौजूद दुकानदार व रेहड़ी वालों को सिंगल यूज प्लास्टिक व दुष्प्रभाव के बारे मे पीपीटी के माध्यम से जानकारी दिया गया। इसके अलावा डॉ प्रीतपाल की ओर से बताया गया कि शहर में 1 मार्च 2025 से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन किया जाएगा। जिसकी शुरूआत पीएलए मार्केट से होने वाली है।
इसके अलावा नगर निगम हिसार अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल के द्वारा कहा गया है दुकानदार व रेहड़ी वालों को अपील किया गया है जिसमें वे नीले रंग के डस्टबिन को रखना व इसका इस्तेमाल किया जाए।
इसे भी पढ़ें 👉 किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी सब्सिडी, आज ही करें आवेदन, जानें कौन कौन से किसान शामिल
इसे भी पढ़ें 👉 ग्रामीण युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही 10 लाख रुपए लोन, ब्याज, सब्सिडी का लाभ