BJP-AIADMK Alliance: तमिलनाडु में बीजेपी का AIADMK से हुआ गठबंधन, जानें गठबंधन को लेकर क्या क्या बड़े ऐलान

देश में आज एक बड़े राज्य तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी व एआईएडीएमके (अन्नाद्रमुक) के बीच में गठबन्धन हो गया है।

Tamil Nadu BJP-AIADMK Alliance 2025

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से गठबंधन की औपचारिक घोषणा किया गया है। बता दें कि आज शुक्रवार के दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व अन्नाद्रमुक (AIADMK) नेता ई. पलानीसामी दोनों की ओर से एक बैठक किया गया। जिसके बाद दोनों पार्टी ने सीट बंटवारे व चुनावी रणनीति पर बातचीत किया है। इसी बैठक के पश्चात अब गठबंधन का रास्ता साफ हो गया।

BJP-AIADMK ने किया तमिलनाडु में गठबन्धन का ऐलान

तमिलनाडु राज्य में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह की ओर से कहा गया कि BJP, AIADMK व अन्य सहयोगी दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उनकी ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि प्रदेश में AIADMK के नेता ई. पलानीसामी के नेतृत्व में राज्य स्तर पर चुनाव लड़ा जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव लड़ा जाएगा।

वही इसके अलावा उनके कहने के मुताबिक साल 1998 से जयललिता जी व अटल बिहारी वाजपेयी जी के दौरान से साथ मिलकर चुनाव लड़ते आए हैं। जिसके चलते 1 समय में 39 में से 30 लोकसभा सीट साथ मिलकर जीत हासिल किया। उनके अनुसार BJP और AIADMK का यह गठबंधन सिर्फ राजनीतिक नहीं है, बल्कि विश्वास व विचारधारा पर आधारित रहा है।

 

https://twitter.com/BJP4India/status/1910659422537326676?t=p6jhB_7bRngd1wAwE8nYXA&s=19

आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से एनडीए गठबंधन को लेकर कहा कि AIADMK के द्वारा कोई मांग व शर्त नहीं है। AIADMK के आंतरिक मामलों में हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं रहेगा। यह गठबंधन NDA और AIADMK दोनों के लिए फायदेमंद होने वाला है।वहीं इस गठबन्धन व सीटों के बंटवारे की बात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने “सीटों का बंटवारा व सरकार बनने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा”   दोनों का फैसला बाद में किया जाएगा।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!