मार्च का महीना चल रहा है ऐसे में किसान इस महीने में सब्जी की मुख्य फसलों को लगाकर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। मार्च महीने में वैसे तो कई फसलों की बुवाई किया जा सकता है लेकिन किसानों को उन किस्म को ही ज्यादा लगना चाहिए। जिसके चलते उन्हें डिमांड अच्छा रहे और मुनाफा भी अच्छा मिले।
सब्जियों का रेट बाजार में एक समान रही रहता कभी ऊपर तो कभी नीचे रहता है जिसके चलते किसानों को कई बार काफी मुनाफा भी रहता है तो कभी बार काफी नुकसान भी उठाना पड़ता है ऐसे में सब्जी की खेती करने से पहले किसानों को अच्छे तरह से चुनाव करना वह जरूरी बात दिन की आने वाले 2 से 3 महीना में सब्जी की डिमांड अच्छी रहेगी। जिससे किसान अपने खेत में सब्जी की फसल लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
मार्च महीने में 5 सब्जी लगाने से होगा लाभ
मार्च महीने में लगाए तोरई की फसल
किसान भाइयों आपने अक्सर तोरई की सब्जी खाई होगी या इसके बारे में जरूर सुना होगा। बता दें कि इस सब्जी का बाजार में मूल्य ₹10 से लेकर ₹15 प्रति किलो तक आसानी से प्राप्त हो सकता है। क्योंकि इसकी सब्जी के प्राइस बाजार में ज्यादा बढ़ाते भी नहीं है और गिरते भी नहीं है और लंबे समय तक पैदावार देने वाले फसल में से एक है।
किसान भाइयों इसकी सब्जी लगाने के लिए प्रति एकड़ 200 से 300 ग्राम बीज की आवश्यकता रहेगी। तोरई की सब्जी की मुख्य किस्म कौन-कौन सी है उनके बारे में बता दें कि 1. VNR (आरती), 2. (नागा F1),3. न्यू लू 730 F1, महिको (पल्लवी) इन किस्म का चुनाव कर सकते हैं।
मार्च महीने में सेम फली सब्जी की खेती
मार्च महीने में किसान सब्जी के तौर पर सेम फली की भी खेती भी किया जा सकता है। बता दें कि इसका डिमांड और रेट बाजार में अच्छा रहता है। अपने खेत में किसान भाई करने के लिए इसके बीच पड़ती है कर 4 किलोग्राम की आवश्यकता रहेगा।
सेम फली की की मुख्य किस्म 1. सरकार सीड्स (Megha) 2. अंकुर सीड्स (Dolly) 3. अंकुर (ARDL 183 F1) को लगाकर अच्छा उत्पादन और लाभ मिलता है।
मार्च महीने में तरबूज की सब्जी की खेती
तरबूज की खेती किसानों के द्वारा किया जाता है लेकिन किसान अगर मार्च महीने में इस की फसल को लगाते हैं तो बाजार में 10 से ₹15 किलो तक का रेट मिल सकता है। वहीं इसके दाम में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है बता दें कि किस प्रति एकड़ 200 ग्राम बीच में सब्जी की खेती कर सकते हैं। तरबूज की फसल की बुवाई करने से पहले किसानों को सही किस्म का चुनाव करना बहुत जरूरी इसलिए किसान तरबूज की (1.) नामधारी सीड्स NS-295 (2.) अंकुर (अंकुर शुगर) (3.) सिजेंटा (ड्रैगन किंग) (4.) नुन्हेम्स (मैक्स), सिन्जेंटा (शुगर क्वीन) को लगा सकते हैं।
मार्च महीने में हरी प्याज सब्जी की खेती
किसान भाइयों मार्च महीने में हरे प्याज की खेती कर भी अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इसकी डिमांड लगातार बनी रहती है बता दें कि इसकी खेती करने के लिए किसानों को प्रति एकड़ 3 से 4 किलोग्राम बीच की आवश्यकता रहेगी। हरे प्याज की खेती के लिए किसानों को मुख्य किस्म एलोरा (चना किंग) व पंचगंगा को लगा सकते हैं।
मार्च महीने में करेले की फसल की खेती
बहुत से किस करेली की खेती करते हैं और आप भी मार्च महीने में करेली की सब्जी खेत में लगाते हैं तो आपको अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा बता दें कि इसकी डिमांड भी अच्छी रहती है और इसमें 50 से 60 दिन होने के बाद पहला तुडाई भी होना लगता है। ऐसे में किस करेले की खेती कर अच्छा पैदावार मिल सकता है। इसमें किस अगर करेली की खेती के लिए किस्म का चुनाव करें तो उनके लिए बता दें कि 1. वीएनआर (आकाश), (2.) यूएस एग्रीसीड्स (SW-811), (3.) ईस्ट वेस्ट (प्रगति 065 एफ1) आदि किस्म को लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें 👉आज सोयाबीन का भाव में तेजी या फिर मंदा, देश कि मंडियों में ताजा भाव