मौसम विभाग ने बताया अगले 3 महीने का मौसम, भयंकर गर्मी के साथ होगी जोरदार बारिश

मौसम विभाग ने बताया अगले 3 महीने का मौसम, Weather 3 Month Forecast भयंकर गर्मी के साथ होगी जोरदार बारिश

Weather 3 Month Forecast | अप्रैल का महीना आरंभ हो चुका है और ऐसे में आगामी तीन महीना में मौसम कैसा रहेगा इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अपना पूर्वानुमान जारी किया गया है बता दें कि बीते साल अल-नीनो के चलते बारिश कम हो रही जिसके चलते किसानों को काफी अधिक दिखतों का सामना करना पड़ा। बता दे मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन महीना के दौरान इस बार भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है और अप्रैल महीने में ही जून जैसी गर्मी का अनुभव होने वाला है और लोग भी चलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस वर्ष ला नीना के प्रभाव के चलते सामान्य से बारिश ज्यादा होगा। ऐसे में आने वाले तीन महीना के दौरान देश भर (Weather 3 Month Forecast) में कैसा रहेगा मौसम लिए जानते हैं।

 

 

भीषण गर्मी के बाद समय पर लौटेगा मानसून

Weather 3 Month Forecast | आने वाले तीन महीना के दौरान मौसम विभाग की ओर से मौसम को लेकर अपना पूर्वानुमान जारी किया गया है बता दें कि इस वर्ष हित में का दौर लंबा देखने को मिल सकता है बता दें कि यह दौर अप्रैल से में के दौरान देखने को मिलेगा और इस दौरान प्रमोशन का दौर भी काम रह सकता है बता दें कि इसमें से सबसे अच्छी खबर यह है कि मानसून की आखिरी दो महीने में ज्यादा बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।

 

बता दे अल नीनो अधिक क्षेत्रों में गर्मी और हिटवेव भी ज्यादा रहने और कम बारिश होने की संभावना है। वही मानसून में आमद के साथ ही जून में खत्म हो जाएगा जिसके चलते एनसो न्यूट्रल का दौर शुरू होगा।

बता दे कि इस वर्ष अगस्त महीने में ला नीना का असर देखने को मिलेगा। जिसके चलते मानसून में लाभ प्राप्त होगा। और इसके बारे में एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (एपीईसी) ने अनुमान एक जारी किया गया है।

 

मानसून में केरल से मुंबई तक होगी जोरदार बारिश

 

Weather 3 Month Forecast | वही मौसम को लेकर प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक अल-नीनो के चले जाने ओर ला नीना के प्रभाव से बारिश सामान्य से ज्यादा होगा। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून में 96 से लेकर 104% तक बारिश को सामान्य माना जाता है। लेकिन इस बार बारिश 100 से 104% होने के संभावना है। बता दें कि ला नीना का एक्टिव होने के चलते प्रशांत महासागर में समुद्री सतह का तापमान सामान्य से गिरावट की ओर चला जाता है।

 

बता दें की मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून को मजबूती प्रदान होगी जिसके चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से आने वाली हवा भारी मात्रा में नमी लेकर आने वाली है।

 

इसे भी पढ़ें 👉अक्टूबर नवंबर में बोई जानें वाली ये टॉप मटर की उन्नत किस्में 100 क्विंटल से भी अधिक देगी पैदावार। मटर की खेती।

 

 

 

error: Content is protected !!