राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में मौसम विभाग का ताजा अपडेट, कई हिस्सों में तेज हवा और बारिश

देशभर में बीते काफी दिनों से उत्तर भारत के दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में मौसम (Weather Update) लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कभी गर्मी तो कभी तापमान में ठंड महसूस हो रही है। रवि फसल की कटाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब आगे मौसम कैसा रहेगा मौसम विभाग के मुताबिक जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक जरूर जुड़े रहें।

 

हरियाणा में मौसम को लेकर अपडेट (Haryana Weather Update)

हरियाणा प्रदेश में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के विभागा ध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के मुताबिक हरियाणा प्रदेश में मौसम में 4 में तक साफ बने रहने की संभावना है और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताए हैं। और इस समय के दौरान प्रदेश में हल्की रफ्तार से हवा भी चलेगा। रात के समय में तापमान में हल्की कमजोरी देखने को मिलने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसके चलते प्रदेश में 4 मई के रात से मौसम में बदलाव होने के आसार हैं और 5 मई तक बादल गर्ज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्का बारिश होने की संभावना जताई है।

राजस्थान प्रदेश में मौसम का अपडेट

 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान प्रदेश में भी बीते कई दिनों से लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवा के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। जिसे तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। राजस्थान प्रदेश में मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश के कई संभागों में 4 में से 6 में के बीच हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वही तापमान की बात करें तो सामान्य तापमान के आसपास ही रहने की आसार हैं।

 

मध्य प्रदेश राज्य में मई महीने का मौसम कैसा रहेगा

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भी बीते अप्रैल महीने के दौरान रिकॉर्ड तोड़ बारिश देखने को मिली। जिसके चलते तापमान में अधिक गर्मी के एहसास नहीं हुआ। बता दें की बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली।

मध्य प्रदेश राज्य में आईएमडी भोपाल के मुताबिक मैं महीने के दौरान पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के आसार हैं। जिस कारण से प्रदेश में मई महीने की तीसरी और चौथे सप्ताह के दौरान बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।

 

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में में महीने के दौरान इस महीने में सबसे ज्यादा लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। और लोगों को हीट वेव का सामना करना करना पड़ सकता है और रात्रि के तापमान में भी गर्मी का एहसास होगा।

 

Also Read 👉 चना, तुवर, उड़द और मसूर का बाजार केसा रहेगा, जानें दैनिक तेजी मंदी रिपोर्ट

 

 

 

error: Content is protected !!