Wheat Report: गेहूं की प्रचुर मात्रा आवक, उत्पादन बेहतर लेकिन डिमांड भी बेहतर, जानें गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट

पिछले हफ्ते के आरंभ में सोमवार को दिल्ली गेहूं का भाव 2600 से 2610 रुपए प्रति क्विंटल था जो कि बीते शनिवार की शाम का गेहूं की कीमत 2610 से 2615 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। पिछले हफ्ते के दौरान गेहूं भाव में मांग बनी बनी रहने के कारण 5 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत देखा गया।

कैसा है बाजार की स्थिति?(Wheat Report)

1). बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल व राजस्थान में बड़ी कम्पनियों की अग्रेसिव बाइंग हो रही है।

2). अबकी बार बहुत कम करीब न के बराबर गुणवत्ता की कमी की वजह से गाड़ी को लौटाया गया हो।

3). देश के सभी राज्यों में इस बार पिछली साल के मुकाबले में आवक 50 प्रतिशत से अधिक है। गेहूं की मात्रा मंडियों व मंडियों के बाहर बाजार प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

REK रिपोर्ट

अबकी बार लोकल में भी माल बड़ी मात्रा में स्टॉक किए जाने की वजह से उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से रैंक का मूवमेंट कम है।

बिहार राज्य

1). बिहार की मंडियों में 01 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल के बीच पिछले साल से मंडियों में आवक 2 गुना थी।

2) अभी हाल ही में आए मौसमी संकट के चलते भारी नुकसान बताया जा रहा है। नुकसान का अभी सही आकलन कर पाना मुश्किल।

स्टॉक अपडेट

साउथ लाइन के कुछ व्यपारी उत्तरप्रदेश में गोडाउन लेकर स्टॉक लगा रहे ऐसी जानकरी प्राप्त है। शाजहांपुर, ईटा, मैनपुरी एवं उत्तरप्रदेश के अन्य कई जिलों में भी बहुत बड़ी मात्रा स्टॉकिस्ट एवं कॉर्पोरेट कंपनी वाले माल लगा रहे है।

खरीद (PROCUREMENT)

  • अब तक 24 लाख टन के करीब सरकारी खरीद हो चुकी है।
  • दिल्ली लाइन में भी आवक पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक रहे।
  • अधिक माल आने के बावजूद भी भाव में बढ़त।
    लोकल स्टॉकिस्ट एवं मिलर्स की डिमांड बाजार को ऊपर ले जा रही है।

महत्वपूर्ण नोट

इस बार उत्पादन तो बेहतर है ही लेकिन डिमांड उससे भी ज्यादा बेहतर है, जिस कारण से भाव में कमजोरी तो कहीं नहीं दिख रही। व्यापार अपने विवेक से सोच समझ कर करें।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!